scorecardresearch
 
Advertisement

टोंक

टोंक

टोंक

टोंक

टोंक (Tonk) भारत के राजस्थान राज्य (Rajasthan) का एक जिला है. यह जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है (Tonk Administrative Headquarter ). यह जिला उत्तर में जयपुर जिले से, पूर्व में सवाई माधोपुर जिले से, दक्षिण-पूर्व में कोटा जिले से, दक्षिण में बूंदी जिले से, दक्षिण-पश्चिम में भीलवाड़ा जिले से और पश्चिम में अजमेर जिले से घिरा है (Tonk Geographical Location). यह राजस्थान राज्य के उन चार जिला मुख्यालयों में से एक है जो सीधे रेल से नहीं जुड़े हैं. निकटतम रेलवे स्टेशन, नेवाई, जिले के भीतर है, लेकिन जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर है. बनास नदी इस जिले से होकर बहती है (Tonk Banas River). टोंक जिले का क्षेत्रफल 7,194 वर्ग किलोमीटर है (Tonk Area). 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक टोंक की जनसंख्या (Tonk Population) 14.21 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 198 लोग रहते हैं (Tonk Density). यहां का लिंग अनुपात (Tonk Sex Ratio) 952 है. इसकी 61.58 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 77.12 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 45.45 फीसदी है (Tonk literacy).

2006 में, पंचायती राज मंत्रालय ने टोंक को देश के 250 सबसे पिछड़े जिलों (640 में से) में से एक का नाम दिया. यह पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष (BRGF) से धन प्राप्त करने वाले राजस्थान के 12 जिलों में से एक है.
 

और पढ़ें

टोंक न्यूज़

Advertisement
Advertisement