scorecardresearch
 
Advertisement

टॉपर

टॉपर

टॉपर

टॉपर्स

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पहले स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी टॉपर (Topper) कहलाते हैं. आमतौर पर टॉप तीन पोजिशन पर सफल होने वाले परीक्षार्थियों को टॉपर माना जाता है (Top Three). भारत में दसवीं, बारहवीं, सिविल सर्विस, आईआईटी, मेडिकल और सीए प्रतियोगी परीक्षाओं के टॉपर्स खास चर्चा में रहते हैं. 

मई 2022 में प्रकाशित 2021 UPSC के सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट में बिजनौर, उत्तर प्रदेश की श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) टॉप पर रहीं (2021 Civil Services Topper). दूसरा स्थान अंकिता अग्रवाल (Ankita Agarwal) को मिला (2021 Civil Services Second Topper) और तीसरे स्थान पर गामिनी सिंगला आईं (2021 Civil Services Third Topper Gamini Singla). श्रुति शर्मा ने 2025 (54.56%) में से 1105 अंकों के साथ देश में पहला रैंक हासिल किया. सिविल सेवा परीक्षा में श्रुति का विषय मुख्य विषय इतिहास था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में स्नातक किया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए कोर्स में दाखिला लिया लेकिन इसे बीच में छोड़ दिया. इसके बाद, जामिया मिलिया इस्लामिया रेसिडेंशियल कोचिंग एकेडमी से सिविल सेवा की तैयारी की (2021 Civil Services Topper Education). 

आईआईटी दिल्ली रीजन के मृदुल अग्रवाल ने जेईई एडवांस परीक्षा 2021 में टॉप किया. मृदुल ने परीक्षा में 360 में 348 नंबर हासिल करते हुए 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया (2021 JEE Advance Topper). 

2021 नीट एग्जाम यानी मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए हुए परीक्षा में हैदराबाद के मृणाल कुट्टेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और मुंबई के कार्तिका ने टॉप किया. इन तीनों छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए (2021 NEET Topper).

2021 चार्टर्ड एकाउंटेंट फाइनल परीक्षा में मुरैना, मध्य प्रदेश की नंदिनी अग्रवाल ने टॉप किया. वह 800 में 614 अंक हासिल करके इस परीक्षा की टॉपर बनीं (2021 CA Exam Topper).
 

 

और पढ़ें

टॉपर न्यूज़

Advertisement
Advertisement