scorecardresearch
 
Advertisement

तुरा

तुरा

तुरा

तुरा (Tura) मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले में एक लोकसभा क्षेत्र और नगर पालिका है. मेघालय के सबसे बड़े शहरों में से एक, तुरा गारो हिल्स की नोकरेक रेंज की तलहटी में स्थित है. गारो हिल्स में अंग्रेजों के आने से पहले, तुरा को ड्यूरा के नाम से जाना जाता था और अंग्रेज इस जगह को तुरा कहते थे क्योंकि उनके लिए इसका उच्चारण करना आसान था. तुरा में जलवायु पूरे वर्ष मध्यम रहती है, और शहर में कई दिलचस्प और खूबसुरत, अनछुए क्षेत्र हैं.

यह शहर गुवाहाटी से 220 किलोमीटर दूर है और पश्चिम गारो हिल्स जिले का जिला मुख्यालय भी है. यह चारों ओर छोटे-छोटे नालों और हरी-भरी घाटियों से भरा हुआ है. तुरा से राजधानी शिलांग 323 किलोमीटर दूर है और यहां बसों या शटल हेलीकॉप्टर से पहुंचा जा सकता है. यहां से बांग्लादेश की सीमा महज 50 किमी की दूरी पर स्थित है. उस क्षेत्र की प्रमुख भाषाएं गारो और अंग्रेजी हैं.

2011 की जनगणना के अनुसार तुरा टाउन की जनसंख्या 74,858 है. जनसंख्या में 51 फीसदी पुरुष और 49 फीसदी महिलाएं हैं. तुरा की औसत साक्षरता दर 70 फीसदी है.

और पढ़ें

तुरा न्यूज़

Advertisement
Advertisement