scorecardresearch
 
Advertisement

टीवीएस आईक्यूब

टीवीएस आईक्यूब

टीवीएस आईक्यूब

टीवीएस आईक्यूब

टीवीएस ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ने TVS iQube का नया मॉडल लॉन्च किया है. TVS iQube 2022 को लेकर कंपनी ने पहले से ज्यादा रेंज मिलने और सुरक्षित होने का दावा किया है.   इसके 3 वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं, ये हैं TVS iQube, TVS iQube S और TVS iQube ST. 

TVS iQube की कंपनी ने दो वैरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है. लेकिन TVS iQube ST को प्री-बुक कराया जा सकता है. साथ ही कंपनी ने इन सक्टरों की डिलीवरी भी तुरंत शुरू करने का दावा करती है. इसमें बेसिक वैरिएंट और iQube S वैरिएंट में 100 KM तक की रेंज रखी गई है. पहले TVS iQube केवल 75 किमी की ही रेंज देता था. बेसिक वर्जन और एस वैरिएंट में 78 किमी प्रति घंटा की टॉप-स्पीड रखी गई है. जबकि एसटी वैरिएंट 82 किमी प्रति घंटा की स्पीड के साथ मार्केट में उतारा जएगा. इसके बेसिक मॉडल की कीमत 98,564 रुपये है. जबकि S वैरिएंट की कीमत 1.08 लाख रखी गई है..
 

और पढ़ें

टीवीएस आईक्यूब न्यूज़

Advertisement
Advertisement