scorecardresearch
 
Advertisement

X|टि्वटर|Twitter

X|टि्वटर|Twitter

X|टि्वटर|Twitter

ट्विटर (Twitter) एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट (Social Networking Website) है बिल्कुल फेसबुक (Facebook) की तरह जिसका इस्तेमाल करके आप उस पर मौजूद लोगों से जुड़ सकते हैं. ट्विटर का इस्तेमाल देश और दुनिया के सभी मशहूर लोगों द्वारा किया जाता है.

ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 को हुई थी जिसके बाद अब तक इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. ट्विटर दुनिया की पॉपुलर वेबसाइट में से एक है. Twitter पर जानकारी शेयर करने की प्रकिया को ट्वीट (Tweet) कहा जाता है.

ट्वीट मतलब किसी भी जानकारी को शेयर करने के लिए आप एक बार में केवल 140 शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं और उन्ही शब्दों में अपनी बात पूरी करनी है हालांकि आप जितने चाहें उतने ट्वीट कर सकते हैं.

Twitter की मदद से आप हर दिन उन सभी विषयों के बारे में जान सकते हैं जिनके बारे में देश और दुनिया में सबसे चर्चा की जाती है तथा आप भी उन विषयों पर अपनी राय रख सकते हैं. ट्विटर का प्रमुख काम होता है कि लोगों द्वारा किसी मुद्दे पर अपने विचारों को प्रकट करना.

ट्विटर की एक ख़ास बात है कि आप बिना ट्विटर अकाउंट (Twitter account) बनाये ही लोगों द्वारा किये गये ट्वीट पढ़ सकते हैं लेकिन उसके बारे में आपकी क्या राय है और क्या आप उसकी बातों से समहत हैं, इत्यादि के लिए आपको ट्विटर अकाउंट की ज़रूरत पड़ती है. इसलिए आपके पास ट्विटर अकाउंट होना आवश्यक है.

और पढ़ें

X|टि्वटर|Twitter न्यूज़

Advertisement
Advertisement