scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • यूएई | संयुक्त अरब अमीरात

यूएई | संयुक्त अरब अमीरात

यूएई | संयुक्त अरब अमीरात

यूएई | संयुक्त अरब अमीरात

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पश्चिम एशिया में एक देश है. यह देश अरब प्रायद्वीप के पूर्वी छोर पर स्थित है. यूएई के पूर्व में ओमान और दक्षिण-पश्चिम में सऊदी अरब के साथ सीमा साझा करता है. साथ ही कतर और ईरान के साथ फारस की खाड़ी में समुद्री सीमाएं भी साझा करता है.

संयुक्त अरब अमीरात सात अमीरातों के संघ से बना एक निर्वाचित राजतंत्र है. 2024 तक, संयुक्त अरब अमीरात की अनुमानित जनसंख्या लगभग 10 मिलियन है. अनुमान है कि अमीराती नागरिक जनसंख्या का 11.6 फीसदी हिस्सा हैं, शेष निवासी यूएई की आबादी का 88.4 फीसदी हिस्सा बनाते हैं, जिनमें से अधिकांश दक्षिण एशियाई मूल के हैं.

इस्लाम आधिकारिक धर्म है और अरबी आधिकारिक भाषा है. अबू धाबी देश की राजधानी है. जबकि दुबई, सबसे अधिक आबादी वाला शहर है और एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र भी है. संयुक्त अरब अमीरात के तेल और प्राकृतिक गैस भंडार दुनिया के छठे और सातवें सबसे बड़े हैं.

अबू धाबी के शासक और देश के पहले राष्ट्रपति जायद बिन सुल्तान अल नाहयान ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में तेल राजस्व का निवेश करके अमीरात के विकास की.

अमीरात एक निरंकुश राजतंत्र है. शासक, महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हैं. वे संघ की सर्वोच्च परिषद (एससीयू) के सदस्य भी हैं. दुबई संयुक्त अरब अमीरात की संघीय राष्ट्रीय परिषद (एफएनसी) में दो-कार्यकाल अवधि में 8 सदस्यों को नियुक्त करता है, जो सर्वोच्च संघीय विधायी निकाय है..

और पढ़ें

यूएई | संयुक्त अरब अमीरात न्यूज़

Advertisement
Advertisement