scorecardresearch
 
Advertisement

उदय कोटक

उदय कोटक

उदय कोटक

उदय कोटक

उदय सुरेश कोटक (Uday Suresh Kotak) एक भारतीय अरबपति बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं (Executive vice-chairman and Managing Director of Kotak Mahindra Bank). उनका जन्म 15 मार्च 1959 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था (Uday Kotak Date of birth). उनका पालन-पोषण एक उच्च-मध्यम वर्गीय गुजराती संयुक्त परिवार में हुआ है. उन्होंने पल्लवी कोटक से शादी की है, उनके दो बच्चे हैं और मुंबई में रहते हैं (Uday Kotak wife and children). गणित में उनकी प्रतिभा ने उनके करियर के चुनाव को प्रभावित किया. उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की और जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से 1982 में प्रबंधन अध्ययन में स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी की (Uday Kotak Education).

एमबीए पूरा करने के बाद, कोटक ने कोटक कैपिटल मैनेजमेंट फाइनेंस लिमिटेड की शुरुआत की। कोटक भारत सरकार की फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर उच्च स्तरीय समिति, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की प्राथमिक बाजार सलाहकार समिति, के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य हैं. प्रतिभूति बाजार और आईसीआरआईईआर के राष्ट्रीय संस्थान. वह भारत के महिंद्रा यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज के सदस्य और सीआईआई की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी हैं (Uday Kotak Career).

वर्ष 2003 में, कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने वाली भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में पहली कंपनी बन गई.

इनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @udaykotak है.

और पढ़ें

उदय कोटक न्यूज़

Advertisement
Advertisement