scorecardresearch
 
Advertisement

उदय कुमार धर्मलिंगम

उदय कुमार धर्मलिंगम

उदय कुमार धर्मलिंगम

उदय कुमार धर्मलिंगम (Udaya Kumar Dharmalingam) एक शिक्षाविद और डिजाइनर हैं. उदय कुमार तमिलनाडु राज्य के ऋषिवंदियम निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के पूर्व DMK सदस्य एन. धर्मलिंगम (N. Dharmalingam, Former MLA) के बेटे हैं. उन्होंने भारतीय रुपये के चिह्न के डिजाइन किया है. उनका डिजाइन पांच शॉर्ट लिस्टेड प्रतीकों में से चुना गया था. कुमार के अनुसार, डिजाइन भारतीय तिरंगे पर आधारित है. अंबिका सोनी ने 15 जुलाई 2010 को नए रुपये के प्रतीक को मंजूरी दी थी. उदय कुमार को उनके प्रयासों के लिए 250,000 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया था.

दिसंबर 2019 तक, वह IIT गुवाहाटी, असम में डिजाइन विभाग के प्रमुख रहे.

कुमार ने चेन्नई के ला चेटेलाइन जूनियर कॉलेज में पढ़ाई की. उन्होंने 2001 में चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग (एसएपी) से आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री (बी.ए.र्च.) हासिल की. इसके बाद उन्होंने 2003 में आईआईटी बॉम्बे के औद्योगिक डिजाइन सेंटर (आईडीसी) से विज़ुअल कम्युनिकेशन में एम.डी.ई. की अपनी मास्टर डिग्री प्राप्त की. उन्होंने आईडीसी में डॉक्टरेट की पढ़ाई भी की, 2010 में पीएचडी हुए.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement