scorecardresearch
 
Advertisement

उडुपी

उडुपी

उडुपी

उडुपी (Udupi) भारत के कर्नाटक राज्य का एक प्रशासनिक उपखंड है (District of Karnataka). इसका जिला मुख्यालय उडुपी शहर में ही है. यह केनरा तटीय क्षेत्र में स्थित है. उडुपी जिले में सात तालुक, 233 गांव और 21 शहर हैं. 25 अगस्त 1997 को दक्षिण कन्नड़ जिले (दक्षिण केनरा) से उडुपी, कुंडापुर और करकला की तीन उत्तरी तहसीलों को अलग कर, उडुपी जिला बनाया गया था. 

उडुपी जिला उत्तर में उत्तर कन्नड़ जिले, दक्षिण दिशा में दक्षिण कन्नड़ जिले से घिरा हुआ है. शिमोगा जिला इसके उत्तर पूर्व की ओर और चिकमंगलूर जिला पूर्व में स्थित है. उडुपी जिले के पश्चिम में अरब सागर है (Udupi Location).

और पढ़ें

उडुपी न्यूज़

Advertisement
Advertisement