scorecardresearch
 
Advertisement

उज्जैन

उज्जैन

उज्जैन

उज्जैन

उज्जैन (Ujjain) भारत के राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का एक जिला है. यह जिला का प्रशासनिक केंद्र भी है. जनसंख्या के हिसाब से यह मध्य प्रदेश का पांचवां सबसे बड़ा शहर है. हर 12 साल में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए प्रसिद्ध सप्त पुरी के हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है. भारत के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन में ही है जो शहर के मध्य में स्थित है (Mahakaleshwar Jyotirlinga, Ujjain). इसका क्षेत्रफल 6,091 वर्ग किलोमीटर है (Ujjain Area). उज्जैन जिले में 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं (Ujjain Assembly constituency) 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक उज्जैन की जनसंख्या (Ujjain Population) 19.87 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 326 लोग रहते हैं (Ujjain Density). यहां का लिंग अनुपात (Ujjain Sex Ratio) 955 है. इसकी 72.34 फीसदी जनसंख्या साक्षर है (Ujjain literacy).

चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में, मौर्य सम्राट चंद्रगुप्त ने अवंती को अपने साम्राज्य में मिला लिया. उनके पोते अशोक के शिलालेखों में मौर्य साम्राज्य के चार प्रांतों का उल्लेख है, जिनमें से उज्जैन पश्चिमी प्रांत की राजधानी थी. अपने पिता बिंदुसार के शासनकाल के दौरान, अशोक ने उज्जैन के वायसराय के रूप में कार्य किया था (History of Ujjain).

उज्जैन एक प्रचीन शहर जो शिप्रा नदी (Shipra River Ujjain) के पूर्वी तट पर स्थित है. यह लगभग 600 ईसा पूर्व मध्य भारत के राजनीतिक केंद्र के रूप में उभरा. यह प्राचीन अवंती साम्राज्य (Avanti kingdom) की राजधानी थी, जो सोलह महाजनपदों में से एक थी. 

यह 19वीं शताब्दी की शुरुआत तक मध्य भारत का एक महत्वपूर्ण राजनीतिक, वाणिज्यिक और सांस्कृतिक केंद्र बना रहा (Political, Commercial and Cultural centre, Ujjain). 

उज्जैन शैवों, वैष्णवों और शाक्त के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल रहा है. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए उज्जैन में सालोभर श्रद्धालुओं का अवागमन लगा रहता है (Ujjain Pilgrimage).  
 

और पढ़ें

उज्जैन न्यूज़

Advertisement
Advertisement