scorecardresearch
 
Advertisement

उमरिया

उमरिया

उमरिया

उमरिया

उमरिया (Umaria) मध्य प्रदेश राज्य (Madhya Pradesh) का एक जिला है. यह इस जिले का मुख्यालय भी है. यह जिला शहडोल डिलिजन का हिस्सा है. आजादी के बाद उमरिया शहडोल जिले का हिस्सा था. 1998 में, इसे एक अलग जिले के रूप में शहडोल से अलग कर दिया गया (Formation of Umaria District). इसका क्षेत्रफल 4,076 वर्ग किलोमीटर है (Umaria Area). उमरिया जिला शहडोल संसदीय क्षेत्र में आता है. इस जिले में 2 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं (Umaria Assembly constituency) 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक उमरिया की जनसंख्या (Umaria Population) 6.45 लाख है. यह हरदा के बाद मध्य प्रदेश (50 में से) का दूसरा सबसे कम आबादी वाला जिला है. यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 158 लोग रहते हैं (Umaria Density). यहां का लिंग अनुपात (Umaria Sex Ratio) 950 है. इसकी 65.89 फीसदी जनसंख्या साक्षर है (Umaria literacy).


उमरिया अपने जंगलों और खनिजों के विशाल संसाधनों से समृद्ध है. कोयला खदानें जिले के लिए राजस्व का एक स्थिर स्रोत हैं. जिले में पाया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण खनिज कोयला है. जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (नौरोजाबाद) 8 खदानों का संचालन करता है. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (ताला) और संजय गांधी थर्मल पावर स्टेशन मंगथर (पाली) इस जिले में स्थित हैं (Umaria Economy). 

उमरिया पूर्व में दक्षिण रीवा जिले का मुख्यालय था और उसके बाद बांधवगढ़ तहसील का मुख्यालय शहर था. शहडोल लगभग 69 किमी की दूरी पर स्थित है. पक्की सड़कें शहर को कटनी, रीवा, शहडोल आदि से जोड़ती हैं, जिन पर नियमित बसें चलती हैं (Geographical Location Umaria). उमरिया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के कटनी-बिलासपुर खंड पर एक रेलवे स्टेशन भी है.

और पढ़ें

उमरिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement