scorecardresearch
 
Advertisement

उमरान मलिक

उमरान मलिक

उमरान मलिक

Cricketer

उमरान मलिक

उमरान मलिक (Umran Mallik Cricketer) एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो जम्मू और कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेलते है. वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं. लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा से ऊपर की गति से गेंजबाजी करने वाले मलिक को भारत का अब तक का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है (Umran Mallik Right Hand Fast Bowler).

उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar, Jammu and Kashmir) में हुआ था (Umran Mallik Age). उमरान के पिता अब्दुल मलिक स्थानीय स्तर पर फल और सब्जियों की दुकान चलाते हैं (Umran Mallik Father). उमरान ने चार साल पहले गुज्जर नगर में कंक्रीट पिच पर अपना करियर शुरू किया था. 17 साल की उम्र तक कोई स्पेशल कोचिंग प्राप्त नहीं की और ना ही लेदर गेंद से क्रिकेट खेला (Umran Mallik Early Cricket). 

उमरान ने 2017 में जम्मू कश्मीर के मौलाना अबुल कलाम स्टेडियम में जाने-माने स्थानीय कोच रणधीर मन्हास से कोचिंग लेना शुरू किया और धीरे-धीरे अपनी रफ्तार से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा (Umran Mallik First Coach).

उन्होंने 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर के लिए 18 जनवरी 2021 को अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया (Umran Mallik T20 Debut. उन्होंने 27 फरवरी 2021 को जम्मू-कश्मीर के लिए 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की (Umran Mallik List A Debut). उन्होंने 23 नवंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया (Umran Mallik First Class Debut). 

अप्रैल 2021 में, उन्हें 2021 आईपीएल के लिए बतौर नेट गेंदबाज चुना गया था. 3 अक्टूबर 2021 को, उन्होंने 2021 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया (Umran Mallik IPL Debut). उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 की नीलामी में रिटेन किया था. 27 अप्रैल 2022 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मलिक ने ट्वेंटी 20 क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट लिया (Umran Mallik IPL Career).
 

और पढ़ें

उमरान मलिक न्यूज़

Advertisement
Advertisement