scorecardresearch
 
Advertisement

ऊना

ऊना

ऊना

ऊना

ऊना (Una) भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य का एक जिला है (Districts of Himachal Pradesh). ऊना पंजाब के होशियारपुर और रूपनगर जिलों और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर जिले के साथ अपनी सीमा साझा करता है (Una Distric). 

ऊना में पांच तहसीलें हैं, जिनके नाम घानारी, हरोली, अम्ब, बंगाना और ऊना हैं (Una Tehsils). यह पंजाब पुनर्गठन अधिनियम, 1966 और 1972 तक कांगड़ा जिले और होशियारपुर जिले की एक तहसील थी, जिसके बाद यह हिमाचल प्रदेश का एक जिला बन गया (Formation of Una).

ऊना हिमाचल प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भाग में स्थित है, जिसके एक तरफ हिमालय की शिवालिक पहाड़ियां हैं. भू-भाग सामान्यतः अर्ध-पहाड़ी है जिसमें नीची पहाड़ियां हैं. सतलुज नदी शाहतलाई पहाड़ियों के साथ गुजरती है (Una Location), जो बाबा बालक नाथ के मंदिर के लिए जानी जाती है (Una Baba Balak Nath Temple).

और पढ़ें

ऊना न्यूज़

Advertisement
Advertisement