scorecardresearch
 
Advertisement

उन्नाव

उन्नाव

उन्नाव

उन्नाव

उन्नाव (Unnao) भारत के राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक शहर और जिला है. उन्नाव लोक सभा के अंतर्गत छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं (Unnao, Assembly Constituency). इसका क्षेत्रफल 4,558 वर्ग किमी है.

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक उन्नाव की जनसंख्या लगभग 31 लाख है. यहां हर एक वर्ग किलोमीटर में 682 लोग रहते हैं (Unnao Population). इस जिले की 66.37 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 75.05 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 56.76 फीसदी है (Unnao Literacy). इस जिले का लिंग अनुपात 868 है (Unnao, Sex ratio).

उन्नाव जिला लखनऊ और कानपुर के बीच में स्थित है. इस जिले की शुरूआत सई नदी के साथ होती है. यह लखनऊ से लगभग 60 किलोमीटर और कानपुर से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर है. दोनों शहरों को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग और रेलमार्ग यहां से गुजरते हैं. उन्नाव जिला मुख्यालय से 6 किमी की दूरी पर शारदा नहर के तट पर प्रियदर्शी नगर (हिन्दूखेड़ा) स्थित है.

पौराणिक मान्यता के अनुसार उन्नाव के गंगा तट के परियर नामक स्थल पर बैठकर महर्षि वाल्मीकि ने दुनिया का पहला महाकाव्य रामायण लिखी थी. मान्यता यह भी है कि लव-कुश ने अपने पिता और भगवान राम की सेना को यहीं परास्त किया था (Unnao History).

उन्नाव कई महान साहित्यकोरों की जन्मभूमि रहा है जिनमें सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला, डॉ॰ शिवमंगल सिंह सुमन, और आल्हा सम्राट लल्लू बाजपेई प्रमुख हैं (Unnao Writer Poet). 

और पढ़ें

उन्नाव न्यूज़

Advertisement
Advertisement