scorecardresearch
 
Advertisement

उपासना सिंह

उपासना सिंह

उपासना सिंह

Actress

उपासना सिंह

उपासना सिंह (Upasana Singh) एक अभिनेत्री और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. उन्होंने 1986 की राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म 'बाबुल' से  अभिनय की शुरुआत की. इसके बाद, वह 1988 की फिल्म 'बाई चली सासरिया' में दिखाई दीं, जो राजस्थानी सिनेमा के लिए क्रांतिकारी थी (Upasana Singh Debut).

तब से, उन्होंने कई क्षेत्रीय फिल्मों में अभिनय किया है और पंजाबी, गुजराती और हिंदी फिल्म उद्योग में एक जाना माना चेहरा बन गईं. उन्होंने डर, जवानी जिंदाबाद, लोफर, जुदाई, मैं प्रेम की दीवानी हूं, मुझसे शादी करोगी, ऐतराज़, ओल्ड इज़ गोल्ड, माई फ्रेंड गणेशा, गोलमाल रिटर्न्स और हंगामा जैसी फिल्मों के लिए कई सहायक भूमिकाएँं निभाई हैं. दूरदर्शन के फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और जी थ्रिलर शो तमन्ना हाउस में उनकी हास्य भूमिका निभाई. बाद में, उन्होंने प्रियदर्शन और डेविड धवन की फिल्मों में नियमित कलाकारों के रूप में छोटी भूमिकाएं निभाईं. उन्होंने टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में "बुआ" का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. वह स्टैंड-अप कॉमेडी सीरीज गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आई थी. 2017 में, सिंह ने वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू के साथ जुड़वा 2 में एक भूमिका निभाई (Upasana Singh Career).

उपासना सिंह का जन्म 29 जून 1974 को नवांशहर, पंजाब (NawanShahr, Punjab) में हुआ था (Upasana Singh Age). सिंह ने अभिनेता नीरज भारद्वाज से शादी की है (Upasana Singh Husband).

और पढ़ें

उपासना सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement