scorecardresearch
 
Advertisement

उर्फी जावेद

उर्फी जावेद

उर्फी जावेद

उर्फी जावेद, अभिनेत्री

उर्फी जावेद (Urfi Javed, Actor) एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं. वह अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. वह 2016 में टीवी सीरियल, ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में अवनी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं साथ ही ‘मेरी दुर्गा’ में आरती और ‘बेपनाह’ में बेला और ‘पंच बीट सीजन 2’ में मीरा का किरदार निभाया है. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में एक प्रतियोगी के रूप में भी भाग लिया था (Urfi Javed Tv Serials).

उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था (Urfi Javed Date of Birth). उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक किया है(Urfi Javed Education).

2018 में, उन्होंने सब टीवी के ‘सात फेरो की हेरा फेरी’ में कामिनी जोशी, ‘भारत की जिजी मां’ में पियाली और ‘डायन’ में नंदिनी की भूमिका निभा चुकी हैं. 2020 में, वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शिवानी भाटिया का रोल और ‘कसौटी जिंदगी की’ में तनीषा चक्रवर्ती की भूमिका निभाई थी (Urfi Javed Career).
 

और पढ़ें
Follow उर्फी जावेद on:

उर्फी जावेद न्यूज़

Advertisement
Advertisement