scorecardresearch
 
Advertisement

उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला मातोंडकर, अभिनेत्री

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) एक भारतीय अभिनेत्री और शिवसेना की सदस्य हैं (Member of Shivsena). उर्मिला हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई हिट फिल्म दिए हैं. उर्मिला मातोंडकर ने बतौर बाल कलाकार अपने अभनिय की शुरुआत की थी. 1977 की फिल्म कर्म और 1983 की फिल्म मासूम (Masoom) के साथ उन्हें व्यापक पहचान मिली. उनकी पहली मुख्य भूमिका, वर्ष 1989 की मलयालम फिल्म चाणक्य के साथ आई थी और 1991 में हिंदी सिनेमा नरसिम्हा में बतौर अभिनेत्री नजर आई (Urmila Matondkar Debut in Film). 

1995 में रिलीज हुई फिल्म रंगीला (Rangeela) के साथ उर्मिला ने खुद को हिंदी सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया. इसके बाद उनकी लगातार कई हिट फिल्म दी हैं जिनमें जुदाई (Judaai), सत्या (Satya), ख़ूबसूरत, जंगल, कौन (Kaun), प्यार तूने क्या किया, भूत (Bhoot), एक हसीना थी प्रमुख हैं. उन्होंने इस दौरान तमिल, तेलुगु और मराठी फिल्मों भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई (Urmila Matondkar Movies). अपने भूमिकाओं के लिए उनको,फिल्मफेयर पुरस्कार, स्टार स्क्रीन अवार्ड्स, जी सिने अवार्ड्स, बॉलीवुड मूवी अवार्ड्स और राजीव गांधी पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं (Urmila Matondkar Awards).

फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा के साथ उर्मिला मातोंडकर का अफेयर काफी चर्चा में था (Urmila Matondkar Affair with Ramgopal Verma). 

उर्मिला मातोंडकर का जन्म 4 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था (Urmila Matondkar date of Birth). उनके श्रीकांत और मां सुनीता मातोंडकर हैं (Urmila Matondkar Parents). वो पुणे विश्वविद्यालय से ग्रेगुएट हैं (Urmila Matondkar Education). उन्होंने 3 मार्च 2016 को कश्मीर के बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की (Urmila Matondkar Husband).

मातोंडकर 27 मार्च 2019 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गई और मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं. 10 सितंबर 2019 को, उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. फिर 1 दिसंबर 2020 को, वह पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना (Shivsena) में शामिल हुईं (Urmila Matondkar Political Career).
 

और पढ़ें
Follow उर्मिला मातोंडकर on:

उर्मिला मातोंडकर न्यूज़

Advertisement
Advertisement