वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) एक अभिनेत्री थीं. वह टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में जैस्मीन की भूमिका में नजर आई थीं. 22 मई 2023 को एक कार एक्सीडेंट में उनका निधन हो गया (Vaibhavi Upadhyaya Died in a Car Accident).
वह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' और 2023 की फिल्म 'तिमिर' में भी अभिनय किया था. उनके टीवी शोज में 'क्या कसूर है अमला का', डिजिटल सीरीज 'प्लीज फाइंड', और 'सर्किट' शामिल हैं (Vaibhavi Upadhyaya Career).
वैभवी पिछले कुछ समय से अपने मंगेतर जय सुरेश गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश में थी. 22 मई को वह दोनों बंजार की घाटी घूमने निकले थें, जिस वक्त यह हादसा हुआ. हादसे के बाद वहां के स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब तक वैभवी को कार में देखा, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. जय सुरेश गांधी को स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकाला गया. इस हादसे ने वैभवी की जान ले ली, लेकिन मंगेतर की जान बच गई (Vaibhavi Upadhyaya Car Fell in Valley).
वैभवी उपाध्याय इस साल के दिसंबर में अपने मंगेतर संग शादी के बंधन में बंधने जा रही थीं. इसकी तैयारी भी वैभवी और उनके परिवार वाले जोरों शोरों से कर कर रहे थे.
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया है कि वैभवी ने गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की थी, पर उनके सिर में काफी गहरी चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. बंजार सिविल अस्पताल में जब एक्ट्रेस को लेकर गए तो उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया गया. वैभवी की बॉडी उनके भाई अंकित को पोस्टमॉर्टम के बाद हैंडओवर कर दी गई.