scorecardresearch
 
Advertisement

वैशाली ठक्कर

वैशाली ठक्कर

वैशाली ठक्कर

वैशाली ठक्कर

वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) एक भारतीय अभिनेत्री थीं, जिन्होंने मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन में काम किया. वह ससुराल सिमर का में अंजलि भारद्वाज, सुपर सिस्टर्स में शिवानी शर्मा, सितारा और मनमोहिनी 2 में अनन्या मिश्रा के किरदार के लिए जानी जाती थीं.

वैशाली ने 15 अक्टूबर 2022 को इंदौर के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह मध्य प्रदेश के इंदौर के तेजाजी नगर  की रहने वाली थी. उनके बेडरूम से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा गया था कि उन्हें उनके पूर्व प्रेमी ने प्रताड़ित किया था (Vaishali Takkar Death).

वैशाली ठक्कर का जन्म 15 जुलाई 1992 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था (Vaishali Takkar Born). उनके पिता एच.बी. ठक्कर और मां अन्नू ठक्कर हैं. उनका एक भाई था जिसका नाम नीरज ठक्कर था (Vaishali Takkar Family).

ठक्कर की पहली टेलीविजन सीरीज स्टार प्लस की सबसे लंबे समय तक चलने वाली नाटक ये रिश्ता क्या कहलाता है जिसमें उन्होंने संजना की भूमिका निभाई थी. 2016 में, उन्होंने ये है आशिकी में वृंदा के रूप में काम किया. अगस्त 2016 से दिसंबर 2017 तक, उन्होंने कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का में सिद्धार्थ शिवपुरी और रोहन मेहरा के साथ अंजलि भारद्वाज की भूमिका निभाई. 2018 में, उन्हें सब टीवी की सुपर सिस्टर्स में शिवानी के रूप में लिया गया (Vaishali Takkar TV Series). 

वैशाली ने 26 अप्रैल 2021 को केन्या के अपने प्रेमी डॉ अभिनंदन सिंह से सगाई कर ली थी. उनकी शादी जून 2021 में होने वाली थी, लेकिन उन्होंने अपनी सगाई के एक महीने बाद ही रद्द कर दिया थी (Vaishali Takkar boyfriend).

और पढ़ें

वैशाली ठक्कर न्यूज़

Advertisement
Advertisement