scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • वसुन्धरा राजे सिंधिया

वसुन्धरा राजे सिंधिया

वसुन्धरा राजे सिंधिया

वसुन्धरा राजे सिंधिया

वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) एक राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में दो कार्यकाल संभाले हैं (Former CM Rajasthan). वह पहले अटल बिहारी वाजपेयी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री थीं और भारत की पहली सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री रहीं. वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्षों में से एक हैं. 

वसुंधरा राजे सिंह का जन्म 8 मार्च 1953 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था. वह ग्वालियर (Gwalior) के महाराजा विजयाराजे सिंधिया (Vijayaraje Scindia) और जिवाजीराव सिंधिया की बेटी हैं (Vasundhara Raje Scindia Parents). राजे ने अपनी स्कूली शिक्षा कोडाइकनाल, तमिलनाडु में प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की और बाद में सोफिया कॉलेज फॉर वूमेन, मुंबई से अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान की डिग्री हासिल की (Vasundhara Raje Scindia Education).

उन्होंने 17 नवंबर 1972 को शाही धौलपुर (Dholpur) परिवार के महाराज राणा हेमंत सिंह से शादी की, लेकिन एक साल बाद वे अलग हो गए (Vasundhara Raje Scindia Divorce). उनका एक बेटा है, दुष्यंत सिंह. दुष्यंत पूर्व निर्वाचन क्षेत्र, झालावाड़ से लोकसभा के लिए चुने गए थे. वह लोकसभा के माध्यम से चार बार सांसद और धौलपुर के युवराज हैं (Vasundhara Raje Scindia Son). वसुंधरा राजे सिंधिया धौलपुर के बमरौलिया परिवार की कुलमाता भी हैं.

और पढ़ें
Follow वसुन्धरा राजे सिंधिया on:

वसुन्धरा राजे सिंधिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement