वीडी शर्मा (विष्णु दत्त शर्मा) मध्य प्रदेश से बीजेपी के एक नेता हैं. वह 17वीं लोकसभा के सदस्य हैं, जो मध्य प्रदेश के खजुराहो निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और मध्य प्रदेश राज्य में भाजपा अध्यक्ष हैं (VD Sharma).
उनका जन्म 1 अक्टूबर 1970 को मध्य प्रदेश में हुआ था.
मध्यप्रदेश में बीजेपी ने साल 2003 के विधानसभा चुनाव में 10 सालों की कांग्रेस सरकार को हटाकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. तब जिस फॉर्मूले पर भारतीय जनता पार्टी ने काम किया, उसने बीजेपी को मध्यप्रदेश में बेहद मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया.
MP News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था, "केंद्र, राज्य और नगर निगम तथा स्थानीय निकाय स्तर पर ट्रिपल इंजन वाली सरकार होने के बावजूद अगर वह (शर्मा) मुझे आतंकवादियों का सहयोगी कहते हैं और फिर भी मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, तो मैं उनकी नासमझी से निराश हूं."