scorecardresearch
 
Advertisement

वेदांता

वेदांता

वेदांता

वेदांता लिमिटेड 

वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी है (Indian Multinational Mining Company). इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है (Vedanta Limited Headquarters). यह मुख्य रूप से गोवा, कर्नाटक, राजस्थान और ओडिशा में लौह अयस्क, सोना और एल्यूमीनियम खानों में ऑपरेट करती है. 2021 में इसकी नेट इनकम 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर थी (Vedanta Limited Net Income). इस कंपनी का 2021 में टोटल एसेट 24 अरब डॉलर था (Vedanta Limited Total Assets). 2019 में, वेदांता के कर्मचारियों की कुल संख्या 76,752 थी (Vedanta Limited Employees). वेदांता लिमिटेड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल हैं (Vedanta Limited Non-Executive Chairman) इसकी स्थापना 179 में हुई थी (Vedanta Limited Founded). 

वेदांता 1980 के देशक में स्टरलाइट उद्योग के नाम से शुरू हुआ था. इसके संस्थापक डी.पी. अग्रवाल (DP Agarwal) ने मुंबई में स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड (Sterlite Industries India Limited) की स्थापना की और भारत के कई राज्यों में खनन रियायतें खरीदना शुरू किया. पहले, डीपी अग्रवाल का पटना में एल्युमीनियम कंडक्टर का छोटा सा कारोबार था. उनके बेटे अनिल अग्रवाल अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए मुंबई आए थे. सेसा गोवा मूल रूप से एक पुर्तगाली स्वामित्व वाली कंपनी थी, जिसकी गोवा में लौह अयस्क खदानें थीं. 1990 के दशक में, सेसा गोवा को स्टरलाइट इंडस्ट्रीज ने खरीद लिया और बाद में इसका नाम बदलकर वेदांता लिमिटेड कर दिया गया. 1990 के दशक में, स्टरलाइट ने भारत सरकार की बीमार कंपनियों के लिए बोली लगाना शुरू किया. उन्होंने बाल्को और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को बोली लगाकर अपने नाम किया (Vedanta History). 

हालांकि कंपनी मुख्य रूप से गोवा और कर्नाटक में संचालित होती है, लेकिन हाल के वर्षों में इसने धीरे-धीरे अपने परिचालन का विस्तार ओडिशा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पंजाब गुजरात और आंध्र प्रदेश में किया है (Vedanta Operations).

वेदांता लिमिटेड के पास कई कंपनियां हैं जिनके माध्यम से यह भारत में ऑपरेट करता है (Vedanta Subsidiaries):

भारत एल्युमिनियम कंपनी (Bharat Aluminium Company) फरवरी 2001 में, भारत सरकार ने एक बड़े विनिवेश सौदे में, बाल्को (BALCO) में अपनी 51% वेदांता लिमिटेड को 551.5 करोड़ रुपए में बेचने की मंजूरी दी थी. वेदांता के पास एचजेडएल में 64.9% शेयर पूंजी है और इसका मैनेजमेट कंट्रोल है. वेदांता के पास स्टरलाइट का 53.9% हिस्सा है और कंपनी का मैनेजमेंट कंट्रोल उसके पास है.

वेदांता एल्युमिनियम (Vedanta Aluminium): वेदांत एल्युमिनियम का मुख्यालय ओडिशा के झारसुगुडा में है. वेदांता एल्युमिनियम की शेयर पूंजी का 70.5% वेदांता का है और स्टरलाइट के पास वेदांता एल्युमिनियम की शेष 29.5% शेयर पूंजी है. मद्रास एल्युमिनियम कंपनी (MALCO): माल्को का मुख्यालय मेट्टूर, भारत में है. यह माल्को की 93.9% शेयर पूंजी का मालिक है और कंपनी का प्रबंधन नियंत्रण रखता है. 30 जून 2018 तक, कंपनी का 50% प्रमोटरों और 50% जनता के पास है (Vedanta Shareholding Pattern).
 

और पढ़ें

वेदांता न्यूज़

Advertisement
Advertisement