scorecardresearch
 
Advertisement

विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल

Actor

विद्युत जामवाल

विद्युत देव सिंह जामवाल (Vidyut Dev Singh Jammwal) जो विद्युत जामवाल के नाम से जाने जाते हैं. वह भारतीय अभिनेता और मार्शल कलाकार हैं. जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अभिनय करते हैं. कमांडो फिल्म सीरीज में उनकी एक्शन भूमिकाओं के लिए सबसे लोकप्रिय हैं. वह कलारीपयट्टू के एक प्रैक्टिशनर भी हैं. उन्हें एक फिल्मफेयर अवार्ड सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया है (Vidyut Jammwal Awards).

उन्होंने अपना तेलुगु डेब्यू फिल्म शक्ति के साथ की थी. हिंदी फिल्म फोर्स में उन्होनें डेब्यू किया और तमिल में फिल्म बिल्ला II के साथ शुरुआत की (Vidyut Jammwal Debut). वह अंजान, थुप्पक्की, बादशाहो, कमांडो 2, जंगली, यारा, कमांडो 3 और सनक सहित विभिन्न फिल्मों में भूमिका निभाई है (Vidyut Jammwal Movies).

विद्युत जामवाल का जन्म 10 दिसंबर 1980 को जम्मू में हुआ था (Vidyut Jammwal). उनके पिता एक सेना अधिकारी थें. उनकी मां केरल के पलक्कड़ में एक आश्रम में कलारीपयट्टू में प्रशिक्षिण केंद्र चलाती है (Vidyut Jammwal Parents). विद्युत ने इसी आश्रम में कलारीपयट्टू सीखा है. जामवाल एक शाकाहारी है. वह एक पर्वतारोही भी हैं.

1 सितंबर 2021 को विद्युत जामवाल ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के साथ अपनी सगाई की घोषणा की (Vidyut Jammwal engaged with Nandita Mahtani).

और पढ़ें
Follow विद्युत जामवाल on:

विद्युत जामवाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement