विग्नेश शिवन
विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan), एक भारतीय तमिल फिल्म निर्देशक, फिल्म निर्माता, अभिनेता और गीतकार हैं. शिवन और अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) 2015 में नानुम राउडी धान में साथ काम करने के बाद से एक रिश्ते में रहे हैं. उन्होंने 2021 में अपनी सगाई की घोषणा की और 9 जून 2022 को महाबलीपुरम में शादी कर की (Vignesh Shivan Wife).
उन्होंने जेमिनी फिल्म सर्किट और फिर सिलंबरासन के साथ फिल्म पोडा पोडी (2012) का निर्माण शुरू किया. इस को बनने में करीब चार साल लग गए. अक्टूबर 2012 में मिश्रित समीक्षाओं के लिए रिलीज की गई. इसके बाद उन्होंने एक गीतकार के रूप में काम करना जारी रखा, स्वतंत्र संगीत वीडियो का फिल्मांकन किया और धनुष के साथ वेलैयिला पट्टाथरी (2014) में एक इंजीनियर के रूप में एक कैमियो भूमिका में दिखाई दिए. उनकी दूसरी फिल्म, नानुम राउडी धान (2015) थी. उनकी तीसरी फिल्म, थाना सेरंधा कूट्टम में, उन्होंने सूर्या और कीर्ति सुरेश के साथ मिलकर काम किया. विग्नेश शिवन ने नयनतारा के साथ मिलकर राउडी पिक्चर्स नाम से एक नए कंपनी की स्थापना की, जिसके तहत पेबल्स (2021) और रॉकी (2021) फिल्मों का निर्माण किया गया (Vignesh Shivan Career).
विग्नेश शिवन का जन्म 18 सितंबर 1985 को हुआ है (Vignesh Shivan Age).
खबर है कि साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश शिवन की शादी में कुछ खटपट चल रही है. दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं.
कुछ दिन पहले ही फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज हुआ था. इसमें हम सभी ने शाहरुख को एकदम अलग अंदाज में देखा. फिल्म में उनके साथ साउथ की सुपरस्टार नयनतारा भी नजर आने वाली हैं. इस बीच माना जा रहा है कि नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने फिल्म से जुड़ा बड़ा स्पॉइलर दे दिया है.
पैनल ने नयनतारा-विग्नेश की सरोगेसी जांच में पाया कि स्टार कपल ने किसी कानून को नहीं तोड़ा है. हालांकि रिपोर्ट में उस अस्पताल पर ब्लेम लगाया गया, जिसने इस सरोगेसी को अंजाम दिया. पैनल ने अस्पताल पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उन्होंने पूरी तरह से रिकॉर्ड्स मेनटेन नहीं किए. इस वजह से सारी कन्फ्यूजन हुई.
नयनतारा और विग्नेश सिवन ने हाल ही में 9 जून, 2022 को एक शानदार आयोजन कर शादी के बंधन में बंध गए थे. इस जोड़े ने 9 अक्टूबर को अपने जुड़वा बच्चों के आने की घोषणा की. इस बात पर बहुत विवाद हुआ कि शादी के सिर्फ चार महीनों में इस जोड़े ने बच्चों को सरोगेट कैसे किया.
नयनतारा और विग्नेश शिवन 9 जून को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के चार महीने बाद ही नयनतारा ने जुड़वा बच्चों का जन्म देकर हर किसी को सरप्राइज कर दिया. वहीं अब त्योहार के मौके पर नयनतार और विग्नेश ने जुड़वा बच्चों संग फोटोज-वीडियोज भी शेयर किये हैं. बच्चों की झलक देख फैंस एक्साइटेड दिख रहे हैं.
सरोगेसी को लेकर भारत में सख्त कानून है. कानूनन शादीशुदा ही सरोगेसी के जरिए मां-बाप बन सकते हैं. सरोगेसी से मां-बाप तभी बना जा सकता है, जब कपल बच्चे को जन्म देने में असमर्थ हो या फिर प्रजनन क्षमता से जुड़ी कोई समस्या हो. कानून का उल्लंघन करने पर कैद और जुर्माने की सजा का प्रावधान है.
नयनतारा और विग्नेश के बच्चों पर डिबेट आज भी जारी है. लोग जानना चाहते हैं कि कपल को शादी के 5वें महीने में ही बच्चों को सरोगेसी के जरिए इस दुनिया में लाने की इतनी जल्दी क्यों थी. लेकिन इस बीच विग्नेश ने अपनी इंस्टा स्टोरी से यूजर्स को और हैरान परेशान कर दिया है.
नयनतारा की ट्विन बच्चों को लेकर अब सरकार में शक पैदा हो गया है. नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या उन्होंने सरोगेसी के प्रोसेस के सही नियमों का पालन किया था. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं.
ट्विटर पर #surrogacy ट्रेंड कर रहा है. इसमें कई यूजर्स नयनतारा के बिना प्रेग्नेंसी के बच्चे करने पर सवाल उठा रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि सरोगेसी का इस्तेमाल करना गलत है. तो वहीं कुछ का कहना है कि सेलेब्स ने इसे ट्रेंड बना रखा है. इस बीच नयनतारा और विग्नेश के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.