scorecardresearch
 
Advertisement

विजय रूपाणी

विजय रूपाणी

विजय रूपाणी

विजय रूपाणी, राजनेता

विजय रमणीकलाल रूपाणी (Vijay Ramniklal Rupani,) एक भारतीय राजनेता हैं और वे गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री रहे हैं. वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं.  

इनका जन्म 2 अगस्त 1956 को म्यांमार के यांगून (Born in Yangon, Myanmar) में मायाबेन और रमणीकलाल रूपाणी के घर हुआ था. कला में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय (Saurashtra University) से एलएलबी की डिग्री हासिल की.

अपने पिता द्वारा शुरू की गई ट्रेडिंग फर्म रसिकलाल एंड संस (Rasiklal & Sons) में भी विजय रूपाणी की भागीदारी है. उन्होंने बीजेपी की महिला विंग की सदस्य अंजलि (Anjali, BJP Women's Wing Member)से शादी की और इनके तीन बच्चे हुए (Children). इस दंपति ने अपने सबसे छोटे बेटे को एक दुर्घटना में खो दिया.
रूपाणी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में की थी और वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी ABVP) से जुड़े थे. वह बाद में, 1971 तक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस RSS) और जनसंघ में शामिल हो गए. कुछ समय बाद, वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ गए.

वे रैंक के माध्यम से एक कार्यकर्ता से राज्यसभा सदस्य (Rajya Sabha member) तक बने और 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) द्वारा पहले कैबिनेट विस्तार में एक मंत्री के रूप में शामिल किए गए. 2006 में, उन्होंने गुजरात पर्यटन के अध्यक्ष का पद संभाला और 2006 से 2012 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे. साल 2016 में वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुने गए. 

इनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @vijayrupanibjp के नाम से है और इंस्टाग्राम पर vijayrupanibjp और फेसबुक पेज पर vijayrupanibjp के नाम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें

विजय रूपाणी न्यूज़

Advertisement
Advertisement