scorecardresearch
 
Advertisement

विक्रम

विक्रम

विक्रम

Film

विक्रम

विक्रम (Film Vikram) फिल्म के लेखक और निर्देशक लोकेश कनगराज हैं (Writer and Director of Vikram). इस फिल्म का निर्माण राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल किया है जो कमल हासन की प्रोडक्शन कंपनी है (Producer of Vikram). तमिल भाषा की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में कमल हासन (Kamal Haasan), विजय सेतुपति और फहद फासिल ने मुख्. भुमिकाएम निभाई हैं. कालिदास जयराम, नारायण और चेंबन विनोद जोस सहायक भूमिकओं में नजर आए हैं. जबकि सूर्या एक कैमियो भूमिका में हैं ( Star Cast of Vikram). 

फिल्म का साउंडट्रैक और स्कोर अनिरुद्ध रविचंदर ने रचा है (Soundtrack of Vikram). और इसके डाइलोग फिलोमिन राज ने लिखा है. फिल्म की कहानी कैथी (2019) से जारी है और अमर के नेतृत्व में एक ब्लैक-ऑप्स दस्ते का अनुसरण करती है, जो नकाबपोशों पर नजर रखता है. उसे संधानम के नेतृत्व में वेट्टी वागैयारा नामक एक ड्रग सिंडिकेट समूह के बारे में पता चलता है, जो चाहता है कि लापता दवाओं को उसके असली जगह पर पहुंचाया जाय (Story of Vikram). फिल्म में 1986 की फिल्म के थीम गीत का एक रीमिक्स संस्करण भी है. विक्रम 2019 की फिल्म कैथी का सीक्वल है. फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी जुलाई 2021 में शुरू हुई और फरवरी 2022 में समाप्त हुई. इस फिल्म की शूटिंग कराईकुडी, चेन्नई, पांडिचेरी और कोयंबटूर में हुई है. विक्रम को 3 जून 2022 को रिलीज किया गया (Released Date of Vikram).
 

और पढ़ें

विक्रम न्यूज़

Advertisement
Advertisement