vikram samvat 2080: ज्योतिषिविदों के अनुसार, विक्रम संवत 2080 को 'पिंगल' नाम से जाना जाएगा. इस नववर्ष के राजा बुध होंगे और मंत्री की भूमिका में शुक्र ग्रह रहेगा. ज्योतिषियों के अनुसार, इस वर्ष राजा और मंत्री दोनों के कारण स्थिति थोड़ी मुश्किल हो सकती है.