scorecardresearch
 
Advertisement

विनेश फोगाट

विनेश फोगाट

विनेश फोगाट

Wrestler

विनेश फोगट (Vinesh Phogat, Wrestler) एक पेशेवर पहलवान हैं. वह राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों दोनों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं (First Woman Wrestler won Gold Medal). पहलवानी में अपनी धाक जमाने के बाद अब विनेश राजनीति के मैदान में भी उतर गई हैं. 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगान कांग्रेस के टिकट पर  जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं (Vinesh Phogat Haryana Assembly Elections 2024).

 पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 (2024 Paris Olympics) में विनेश फोगाट ने भारतीय मह‍िला कुश्ती के इत‍िहास में पहली ख‍िलाड़ी बन गई हैं, जो ओलंप‍िक में गोल्ड मेडल के लिए खेलती. लेकिन विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य घोष‍ित कर दिया गया क्योंकि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था. विनेश ने 6 अगस्त को 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को मात दी थी. 

फोगट 2019 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामांकित होने वाले पहले भारतीय एथलीट बनीं.

विनेश का जन्म 25 अगस्त 1994 को भिवानी, हरियाणा में हुआ था (Vinesh Phogat Age). वह पहलवान राजपाल फोगट की बेटी हैं (Vinesh Phogat Father). उनकी चचेरी बहन रितु फोगट (Ritu Phogat) भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान हैं और उन्होंने 2016 राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है.

विनेश ने 13 दिसंबर 2018 को अपने साथी पहलवान सोमवीर राठी (Somvir Rathee) से शादी की. वह भी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो बार स्वर्ण पदक विजेता है (Vinesh Phogat Husband). 

2013 में नई दिल्ली, भारत में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में, विनेश ने महिला फ्रीस्टाइल 52 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता, थाईलैंड के थो-काव श्रीप्रपा को रेपचेज राउंड के माध्यम से कांस्य पदक बाउट में 3:0 से जीत हासिल की. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित एक विशेष टूर्नामेंट में, विनेश दूसरे स्थान पर रही और महिला फ्रीस्टाइल 51 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता, फाइनल राउंड में नाइजीरिया के ओडुनायो अदेकुओरोये से हार गई. विनेश ने ग्लासगो में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला फ्रीस्टाइल 48 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता. 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचियोन में एशियाई खेलों में, विनेश ने महिला फ्रीस्टाइल 48 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. दोहा में 2015 एशियाई चैंपियनशिप में, फोगट ने जापान की युकी इरी से फाइनल हारने के बाद अपनी श्रेणी में रजत पदक जीता. इस्तांबुल में आयोजित 2016 रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में, उसने पोलिश पहलवान इवोना मटकोव्स्का को हराकर फाइनल राउंड में जीत हासिल की और इस प्रक्रिया में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. विनेश फोगट ने गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता. विनेश फोगट ने 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता और एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं. विनेश ने 2019 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता चीन के कियानयु पांग को हराकर कांस्य पदक जीता. फोगट ने 2019 यासर डोगू इंटरनेशनल में रूस की एकातेरिना पोलेशचुक को हराकर स्वर्ण पदक जीता. विनेश फोगट ने 2017 विश्व चैंपियन वेनेसा कलादज़िंस्काय को हराकर फरवरी 2021 में कीव में आयोजित टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता. विनेश फोगट ने 2021 पोलैंड ओपन में महिलाओं की 53 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता (Vinesh Phogat Medals).
 

रियो ओलंपिक (Rio Olympics) में उनके घुटने में एंटिरियर क्रूसिएट लिगामेंट फट गया था (Cruciate Ligament tear in her knee).

और पढ़ें

विनेश फोगाट न्यूज़

Advertisement
Advertisement