scorecardresearch
 
Advertisement

विनफास्ट

विनफास्ट

विनफास्ट

Vinfast, वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है. विनफ़ास्ट ने एलन मस्क की Tesla और चीनी कार निर्माता कंपनी BYD को पीछे छोड़ते हुए तमिलनाडु राज्य में अपनी पहली इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत की है. इस कंपनी के फाउंडर और CEO फाम नहत वुओंग (Pham Nhat Vuong) हैं.

तमिलनाडु में विनफास्ट के प्लांट के लिए भूमि-पूजन समारोह भी किया गया जिसमें मुख्यमंत्री थिरु एम.के. स्टालिन और तमिलनाडु सरकार के उद्योग मंत्री थिरु डॉ. टी.आर.बी. राजा, थिरु वी. अरुण रॉय आईएएस, उद्योग सचिव और सदस्यों सहित अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हुए थे. आधिकारिक तौर पर एक बड़ी योजना के साथ विनफास्ट ने भारत में अपना पहला कदम रखा है.

और पढ़ें

विनफास्ट न्यूज़

Advertisement
Advertisement