एक्टर विनोद सूर्यवंशी (Vinod Suryavanshi) एक हास्य कलाकार हैं. 'पंचायत 2' वेब सीरीज में उन्होंने नए 'सचिवजी' की भूमिका निभाई है. सचिवजी के किरदार के बाद विनोद को लोकप्रियता मिली. वैसे विनोद इस इंडस्ट्री में पिछले पांच सालों से एक्टिव हैं. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शरुआत 'अभिरंग कलामंच मुंबई' थिएटर से की.
1 नवंबर 1987 को जन्में विनोद सूर्यवंशी मुंबई में रहते हैं. उन्होंने कई हिंदी, मराठी, भोजपुरी टीवी सीरियल में अभिनय किया है, जिनमें महाराणा प्रताप, चलती का नाम गाड़ी, चिड़िया घर, लक्ष्य (मराठी), आसावा सुंदर स्वप्नांच बंगला शामिल है. उनके शॉर्ट फिल्मों में घर्रिघी और मिराज ओ शामिल है.
पंचायत के तीसरे सीजन में एक नए सचिव की एंट्री हुई, इसे विनोद सूर्यवंशी ने निभाया है. हालांकि विनोद पहले भी कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इस सीरीज के बाद लोग उन्हें पहचानने लगे हैं. विनोद ने आजतक को दिए एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में बताया कि उनका ये सफर कैसा रहा.