विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं (CM of Chhattisgarh). वह आज यानी 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे. गांव बगिया से अपने राजनीतिर सफर को शुरू करने वाले विष्णुदेव ने 2020 से 2022 तक छत्तीसगढ़ के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पहले मंत्रिमंडल में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री थे. वह छत्तीसगढ़ के कुनकुरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
21 फरवरी 1964 को, विष्णुदेव साय का जन्म छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले के बगिया गांव में हुआ था. वह एक किसान परिवार से आते हैं. उन्होंने अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा जशपुर के कुनकुरी स्थित लोयोला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से की. उन्होंने 1991 में कौशल्या देवी से शादी की.
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 24 घंटे व्यापार संचालन की अनुमति दी गई है, जिससे राज्य के आर्थिक विकास और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. यह फैसला छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए लाभकारी होंगे, हालांकि सुरक्षा और समस्या समाधान पर सवाल बने हुए हैं. खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा अहम है.
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत का परचम लहराया है. जबकि कांग्रेस निगम में खाता भी नहीं खोल पाई है. उधर, नगर पालिका में बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली है. इतना ही नहीं, नगर पालिका में आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोल लिया है. बता दें कि सूबे में नगर पालिका की 49 सीटें हैं.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी कैबिनेट के साथ स्नान करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि लगभग 166 लोग छत्तीसगढ़ से आए हैं. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को घेरा. देखें.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों ने संगम में स्नान किया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना की. भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 'जो लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं उनसे उम्मीद नहीं.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए थे. इन्हीं में से एक सुदर्शन वेटी को उनके दो महीने के बच्चे ने जब अंतिम विदाई दी तो नजारा दिल को झकझोर देने वाला था.
छत्तीसगढ़ में जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है जिसमें दो नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव मंत्री पद संभाल सकते हैं. यह विस्तार क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को मजबूत करने और लोकल आगामी चुनावों में बढ़त हासिल करने के लिए बीजेपी की योजना का हिस्सा है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के लिए ऐतिहासिक बताते हुए इसे खास दिन कहा है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज कई महत्वपूर्ण कार्यों की शुरुआत हुई है, जिसमें करीब 25 लाख किसान धान बेचने की तैयारी कर रहे हैं. राज्य सरकार ने इस बार किसानों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की है जिससे उनके लिए कोई समस्या न हो.
नितिन गडकरी ने ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ का रोड नेटवर्क अगले 2 साल के भीतर अमेरिका के सड़क नेटवर्क की क्वालिटी तक पहुंच जाएगा. इस योजना में राष्ट्रीय राजमार्गों को फोर लेन का बनाने और रायपुर में महत्वपूर्ण फ्लाईओवर और सिंगल-लेन सड़कों के निर्माण समेत विभिन्न परियोजनाओं में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है.
Chhattisgarh DA Hike: छत्तीसगढ़ सरकार की बुधवार को कैबिनेट बैठक होने वाली है और इससे पहले ही सीएम विष्णु देव साय ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा देते हुए उन्हें मिलने वाले डीए में 4 फीसदी का इजाफे का ऐलान किया है.
नया वेतन राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1 सितंबर 2024 से लागू होगा. छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, महत्वपूर्ण वेतन वृद्धि की गई है. गैर-अनुसूचित क्षेत्रों में प्रोफेसरों का वेतन 1.55 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.90 लाख रुपये कर दिया गया है, जबकि अनुसूचित क्षेत्रों में वेतन 1.90 लाख रुपये से बढ़कर 2.25 लाख रुपये हो गया है.
Ujjain News: श्रावण का तीसरा सोमवार भी उज्जैन के लिए ऐतिहासिक बना था. महाकाल लोक के शक्तिपथ पर 1500 डमरू वादकों ने एक साथ-एक समय डमरू वादन कर विश्व कीर्तिमान रच दिया था.
छत्तीसगढ़ के धर्मांतरण रोधी विधेयक के ड्राफ्ट में कहा गया है- जो व्यक्ति दूसरे धर्म में परिवर्तित होना चाहता है, उसे कम से कम 60 दिन पहले व्यक्तिगत विवरण के साथ एक फॉर्म भरना होगा और इसे जिला मजिस्ट्रेट के पास जमा करना होगा. फिर जिला मजिस्ट्रेट पुलिस से धर्मांतरण के 'वास्तविक इरादे, कारण और उद्देश्य' का आकलन करने को कहेगा.
Mood Of The Nation Survey 2024: इंडिया टुडे-सी वोटर ने सर्वे के लिए सभी 543 सीटों से 1,49,092 सैंपल इकट्ठे किए हैं. यह सर्वे करीब डेढ़ महीने (15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक) चला. हमने 35 हजार लोगों से सीधे बातचीत की और अलग-अलग तरीके से डेढ़ लाख लोगों को सर्वे में शामिल किया है, उसके बाद हम सर्वे के नतीजे पर पहुंचे हैं.
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में बीते 30 जनवरी को नक्सल मुठभेड़ में शहीद तीनों जवान के परिजनों को 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने आज कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर में आयोजित झुमका जल महोत्सव के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह घोषणा की.
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की कैबिनेट बैठक बुधवार को हुई. बैठक के बाद डिप्टी सीएम साव ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट की अवधि को पांच साल के लिए और बढ़ा दिया गया है.
22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को राज्य में ड्राई-डे घोषित किया है. वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 25 दिसम्बर से 2 जनवरी तक सुशासन सप्ताह मनाया है. इसका संकल्प था राज्य में राम राज्य स्थापित करना.
सीएम विष्णुदेव साय ने अपने पास सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्य कर (आबकारी), परिवहन विभाग रखे हैं. इसके साथ ही जो अन्य विभाग किसी मंत्री को आवंटित नहीं हुए हैं, वो भी मुख्यमंत्री के पास ही रहेंगे. 22 दिसंबर को शपथ ग्रहण के बाद से ही मंत्रियों के विभागों के बंटवारे का इंतजार था.
छत्तीसगढ़ में आज साय कैबिनेट का विस्तार हुआ. रायपुर में राजभवन में सभी कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद, विधायक सहित कई नेता मौजूद रहे. दयाल दास बघेल, लक्ष्मी राजवाड़े, समेत कुल 9 विधायक मंत्री बने. देखें.
छ्त्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार के मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार हो गया है. कुल 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. अब कैबिनेट की 13 में से 12 सीटें भर चुकी हैं.
छत्तीसगढ़ के नए सीएम अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ शपथ ले चुके हैं, लेकिन उनकी कैबिनेट का विस्तार अबतक नहीं हुआ है. दिल्ली से रायपुर लौटे सीएम साय ने कहा है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा.
हिंदी बेल्ट के राज्यों में राजनीतिक समीकरण उलझे हुए हैं तो साथ ही वोटों का जातीय गणित भी है. बीजेपी ने तीन राज्यों की सरकार में सीएम से लेकर डिप्टी सीएम और विधानसभा के स्पीकर तक, सरकार के जरिए इस उलझन को सुलझाने की, वोटों का जातीय गणित साधने की कोशिश की है. बीजेपी के मिशन 2024 में ये 12 चेहरे तारणहार बनेंगे? देखें ये वीडियो.