scorecardresearch
 
Advertisement

विश्वकर्मा पूजा 2023

विश्वकर्मा पूजा 2023

विश्वकर्मा पूजा 2023

विश्वकर्मा (Vishwakarma), हिंदू देवता हैं. उन्हें स्वयंभू और दुनिया का निर्माता माना जाता है. हर साल 17 सितंबर को उनकी जयंती मनाई जाती है (Vishwakarma Puja 2023). पुराणों की माने तो उन्होंने द्वारका के पवित्र शहर का निर्माण किया, जहां भगवान कृष्ण ने शासन किया था. पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ का महल और देवताओं के लिए कई शानदार हथियारों के निर्माण भी भगवान विश्वकर्मा ने किया है. ऋग्वेद (Rigveda) में उन्हें यांत्रिकी और वास्तुकला के विज्ञान, स्थापत्य वेद का श्रेय दिया गया है (Vishwakarma Architecture of the World).

इस दिन भारत के कई स्थानों पर विश्वकर्मा की भव्य मूर्ति की स्थापना कर पंडाल को सजाया जाता है और सार्वजनिक पूजा का आयोजन किया जाता है, जहां हजारों लोग पूजा और दर्शन करने आते हैं. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कंपनियों और फैक्ट्रियों में मशीन की खास पूजा की जाती है और भगवान से प्रार्थना करते है उनका कारोबार अच्छा चले. लोग अपने गाड़ियों और घर में मौजूद मशीन जैसे टीवी, रेफ्रिजिरेटर, कंप्यूटर, लैपटॉप आदी की पूजा कर प्रसाद चढ़ाते है (Vishwakarma Puja Rituals).   

हिंदू परंपरा के अनुसार, विश्वकर्मा को दुनिया के दिव्य अभियंता के रूप में जाना जाता है. चूंकि उन्हें दुनिया के मूल निर्माता के रूप में जाना जाता है, इसलिए उन्होंने दुनिया को बनाने और बचाने के लिए एक खास दिन उनको समर्पित है (Vishwakarma Puja 17 September). 

 

और पढ़ें

विश्वकर्मा पूजा 2023 न्यूज़

Advertisement
Advertisement