scorecardresearch
 
Advertisement

वीके सक्सेना

वीके सक्सेना

वीके सक्सेना

वीके सक्सेना

विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) 26 मई 2022 से दिल्ली के उपराज्यपाल हैं (Lieutenant Governor VK Saxena), जिन्हें भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है. नवंबर 2020 में, उन्हें पद्म पुरस्कार 2021, चयन पैनल के सदस्य के रूप में नामित किया गया था (VK Saxena, Member of Padma Award Selection Panel). मार्च 2021 में, उन्हें केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया (LG VK Saxena, Member of National Committee).

वह खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष थे, जो मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्यम मंत्रालय के तहत एक संगठन (VK Saxena former Chairman). उन पर खादी घोटाले और ₹ 1400 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया था, जबकि वे 29 अगस्त 2022 को दिल्ली विधानसभा के सत्तारूढ़ दल के बहुमत वाले विधायकों द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष थे.

उनका जन्म 23 मार्च 1958 को कानपुर (Kanpur) में हुआ था (VK Saxena Age). उनकी स्कूली शिक्षा कानपुर में ही हुई है. उन्होंने छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर से उच्च शिक्षा प्राप्त की है (VK Saxena Education).

1991 में वीके सक्सेना ने नेशनल काउंसिल फॉर सिविल लिबर्टीज (NCCL) की स्थापना की (VK Saxena, Founder NCCL). यह एक नॉन प्रॉफिटेबल सामाजिक संगठन यानी एनजीओ है (MCCL, NGO). इस एनजीओ का मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में है (Headquarter of NCCL). इस एनजीओ के तहत मेधा पाटकर (Medha Patkar) के नेतृत्व में नर्मदा बचाओ आंदोलन (NBA) का विरोध किया गया था. बाद में उन्होंने 1984 में राजस्थान स्थित में जेके ग्रुप के साथ बतौर असिस्टेंट ऑफिसर अपने करियर की शुरुआत की (VK Saxena, Former Assistant Officer, JK Group) और बाद में पोर्ट प्रोजेक्ट के सीईओ और डायरेक्टर बनाए गए (VK Saxena Former CEO and Director Port Project).

और पढ़ें

वीके सक्सेना न्यूज़

Advertisement
Advertisement