scorecardresearch
 
Advertisement

ज्वालामुखी विस्फोट

ज्वालामुखी विस्फोट

ज्वालामुखी विस्फोट

Volcano Eruption

ज्वालामुखी विस्फोट 

ज्वालामुखी विस्फोट (Volcano Eruption) कई प्रकार के होते हैं. इसके दौरान लावा, टेफ्रा (राख, लैपिली, ज्वालामुखी बम और ज्वालामुखी ब्लॉक), और मिश्रित गैसों को ज्वालामुखीय वेंट या विदर से बाहर निकाल दिया जाता है. ज्वालामुखी विस्फोटों को ज्यादातर प्रसिद्ध ज्वालामुखियों के नाम पर रखा जाता है. किसी एक ज्वालामुखी विस्फोट में केवल एक खास तरह के विस्फोट का प्रदर्शन हो सकता है, जबकि किसी दूसरे विस्फोट श्रृंखला में, ज्वालामुखी सभी प्रकार के यानी मिश्रित विस्फोट को प्रदर्शित कर सकते हैं (Volcano Eruption Mechanisms).

ज्वालामुखी विस्फोट तीन अलग-अलग प्रकार के होते हैं: पहला, मैग्मैटिक विस्फोट सबसे ज्यादा नजर आने वाले विस्फोट हैं (Magmatic Eruption). इसमें मैग्मा के भीतर गैस का विघटन होता है जो इसे ऊपर की ओर आगे बढ़ाता है. दूसरा, फ्रेटिक विस्फोट, जिसके तहत मेग्मा के संपर्क में होने के कारण उसके भाप में बहुत ज्यादा गर्मी पैदा होती है, जिससे इस तरह के विस्फोट होते हैं (Phreatic Eruption). इस तरह के विस्फोट में कोई मैग्मैटिक रिलीज नहीं होता है, बल्कि यह मौजूद चट्टान के दानेदार होने का कारण बनता है. तीसरा, Phreatomagmatic विस्फोट मैग्मा के भीतर गैस पर दबाव पैदा होने से यह संचालित होते हैं (Types of Volcano Eruption).

इन विस्फोट के प्रकारों के भीतर इसके कई उपप्रकार भी हैं. सबसे कमजोर विस्फोट हवाईयन और पनडुब्बी हैं, और इसके बाद स्ट्रोमबोलियन, वल्केनियन और सुरत्सेयन हैं. मजबूत विस्फोट पेलियन विस्फोट है, इसके बाद प्लिनियन विस्फोट होते हैं, सबसे मजबूत विस्फोटों को अल्ट्रा-प्लिनियन कहा जाता है. सबग्लेशियल और फ्रेटिक विस्फोटों को उनके विस्फोट तंत्र द्वारा परिभाषित किया जाता है, और इनकी ताकत में फर्क होती है (Subtypes of Volcano Eruption). 

विस्फोट की शक्ति को मापने के लिए ज्वालामुखी विस्फोटक सूचकांक (वीईआई) का उपयोग किया जाता है, जो 0 से 8 तक होता है, और अक्सर विस्फोट के प्रकारों से संबंधित होता है (Measurement of Strength of Volcano Eruption).
 

और पढ़ें

ज्वालामुखी विस्फोट न्यूज़

Advertisement
Advertisement