scorecardresearch
 
Advertisement

वॉल्वो

वॉल्वो

वॉल्वो

वॉल्वो (Volvo) एक प्रसिद्ध स्वीडिश कंपनी है जो ऑटोमोबाइल, ट्रकों, बसों, कंस्ट्रक्शन उपकरणों और समुद्री व औद्योगिक इंजनों के निर्माण के लिए जानी जाती है. वॉल्वो की स्थापना 1927 में की गई थी. इसका मुख्यालय गोथेनबर्ग, स्वीडन में है.

यह कंपनी सेफ्टी (सुरक्षा) फीचर्स, लग्जरी और टिकाऊ गाड़ियों के लिए जानी जाती है. वॉल्वो कार्स मॉडल की बात करें तो सेडान, SUV और इलेक्ट्रिक गाड़ियां XC90, XC60, S90  नामसे मार्केट उपलब्ध है.

वॉल्वो को सेफ्टी इनोवेशन में अग्रणी माना जाता है. यह पहली कंपनी जिसने थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट का आविष्कार किया और इसे सार्वजनिक रूप से मुफ्त में उपलब्ध कराया. इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों की ओर तेजी से बढ़ रही है.

और पढ़ें

वॉल्वो न्यूज़

Advertisement
Advertisement