scorecardresearch
 
Advertisement

वहीदा रहमान

वहीदा रहमान

वहीदा रहमान

वहीदा रहमान

वहीदा रहमान (Waheeda Rehman, Actress) एक भारतीय अभिनेत्री हैं. वहीदा, हिंदी सिनेमा की महानतम अभिनेत्रियों में से एक के रूप में जानी जाती है. उनको एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं (Waheeda Rehman Awards). वहीदा को 1972 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उन्हें 2011 में पद्म भूषण मिला (Waheeda Rehman, Padma Shri and Padma Bhushan). 

वहीदा ने अपने अभिनय की शुरुआत तेलुगु फिल्म रोजुलु मरयी (1955) से की. उनकी फिल्मों में निर्माता गुरु दत्त की फिल्म प्यासा (1957) और कागज के फूल (1959), चौधवि का चांद (1960) और साहिब बीबी और गुलाम (1962), गाइड (1965), नील कमल (1968), राम और श्याम (1967) और नाटक खामोशी (1970), रेशमा और शेरा (1971), फागुन (1973), कभी कभी (1976), चांदनी (1989) और लम्हे (1991) जैसे कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं (Waheeda Rehman Hit Movies).

वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को तमिलनाडु के चेंगलपेट (Tamil Nadu) में हुआ था (Waheeda Rehman Age). वह एक दक्कनी मुस्लिम परिवार से आती हैं. उन्होंने विशाखापत्तनम के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की (Waheeda Rehman Education).

अप्रैल 1974 में रहमान ने शशि रेखी (Shashi Rekhi) से शादी की. रेखी को उनके स्क्रीन नाम कमलजीत (Kamaljeet) से भी जाना जाता है. वहीदा और रेखी दोनों ने फिल्म शगून (1964) में साथ काम किया था (Waheeda Rehman Husband). उनके 2 बच्चे हैं- सोहेल रेखी और काशवी रेखी. दोनों लेखक हैं (Waheeda Rehman Children). वहीदा रहमान के पति की 21 नवंबर 2000 को मृत्यु हो गई थी (Waheeda Rehman Husband Death).

और पढ़ें

वहीदा रहमान न्यूज़

Advertisement
Advertisement