scorecardresearch
 
Advertisement

वायनाड

वायनाड

वायनाड

वायनाड (Wayanad) केरल राज्य का एक जिला है (District of Kerala). यह उत्तर-पूर्व में स्थित है. जिले का प्रशासनिक मुख्यालय कलपेट्टा नगर पालिका में है (Wayanad Administrative Headquarter). यह केरल का एकमात्र पठार है. इस जिले का गठन 1 नवंबर 1980 को कोझिकोड और कन्नूर जिलों से अलग करके, केरल के 12वें जिले के रूप में किया गया था. जिले का 885.92 वर्ग किमी क्षेत्र जंगल से आच्छादित है (Wayanad Area).

वायनाड में तीन नगरपालिका शहर हैं- कलपेट्टा, मननथावाडी और सुल्तान बाथेरी. इस क्षेत्र में कई मूल जनजातियां रहती हैं. काबिनी नदी, कावेरी नदी की एक सहायक नदी है, जिसका उद्गम वायनाड से होता है (Wayanad River).

वायनाड जिले की अनुमानित जनसंख्या 8,46,637 है. जिले का जनसंख्या घनत्व 397 निवासी प्रति वर्ग किलोमीटर है (Wayanad Population). यहां की प्रमुख भाषा मलयालम (Malayalam) है.

जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र है (Wayanad Constituency).

वायनाड एक दार्शनिक जिला है. वायनाड की जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (डीटीपीसी), जिले में पर्यटन संबंधी देख रेख करती है. डीटीपीसी केरल सरकार के पर्यटन विभाग के तहत कार्य करती है (Wayanad Tourism).

और पढ़ें

वायनाड न्यूज़

Advertisement
Advertisement