scorecardresearch
 
Advertisement

पश्चिम चंपारण

पश्चिम चंपारण

पश्चिम चंपारण

पश्चिम चंपारण

पश्चिम चंपारण (West Champaran) भारत के बिहार राज्य (Bihar) का एक प्रशासनिक जिला है, जो बिहार का सबसे बड़ा जिला है. यह तिरहुत (Tirhut) डिवीजन का एक हिस्सा है. इस जिले का मुख्यालय बेतिया (Bettiah) में स्थित हैं. यह जिला नेपाल (Nepal) के साथ अपनी सीमा साझा करता है और बीरगंज (Birgunj) से सिर्फ 60 किमी पश्चिम में स्थित है. 

इस जिले में 2 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है, वाल्मीकि नगर और बेतिया (Parliamentary Constituencies of West Champaran) है, जिसके अंतर्गत कुल 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं (Assembly Constituencies of West Champaran). 

2011 की जनगणना के मुताबिक पश्चिम चंपारण जिले की जनसंख्या 39.35 लाख है (Population). इस जिले का क्षेत्रफल 5,228 वर्ग किलोमीटर है (Area). यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 1,106 लोग रहते हैं (Density). इस जिले का लिंगानुपात 918 है (Sex Ratio). यहां की औसत साक्षरता दर 55.70 फीसदी है (West Champaran Literacy).

महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने सत्याग्रह आंदोलन चंपारण से ही शुरु किया था. यह आंदोलन 1917 में राष्ट्रवादियों राजेंद्र प्रसाद, अनुग्रह नारायण सिन्हा और ब्रजकिशोर प्रसाद के साथ चंपारण सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की (Mahatma Gandhi started Satyagrah Aandolan). 
1989 में पश्चिम चंपारण जिला में वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान (Valmiki National Park) भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है, जिसका क्षेत्रफल 336 वर्ग किमी है. यह दो वन्यजीव अभयारण्यों का भी घर है: वाल्मीकि और उदयपुर वन्यजीव अभयारण्य (Udaypur Wildlife Sanctuary) जो बंगाल टाइगर के लिए खासा प्रसिद्ध है (Bengal Tiger).

यह शहर कई महान लोगों के जन्मस्थली के लिए भी जाना जाता है जैसे कवि गोपाल सिंह नेपाली, फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai), फिल्म अभिनेता और घीतकार विनय बिहारी, फिल्म निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha), निर्देशक और थिएटर अभिनेता मनीष झा और बैद्यनाथ प्रसाद महतो (Celebrities From West Champaran).

वाल्मीकिनगर बैराज, गांधी आश्रम और नंनगढ़ प्रमुख पर्यटक स्थलों में है (West Champaran Tourist Places). यहां के लोग भोजपुरी और मैथिली भाषा बोलते हैं (West Champaran Languages).
 

और पढ़ें

पश्चिम चंपारण न्यूज़

Advertisement
Advertisement