scorecardresearch
 
Advertisement

पश्चिमी दिल्ली

पश्चिमी दिल्ली

पश्चिमी दिल्ली

पश्चिमी दिल्ली

पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) भारत (India) के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Capital delhi) के 11 प्रशासनिक जिलों में से एक है. प्रशासनिक रूप से, जिले को तीन अमुमंडलो- पटेल नगर (Patel Nagar), राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) और पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) में विभाजित किया गया है (Three Subdivision of West Delhi).

पश्चिम दिल्ली उत्तर में उत्तर पश्चिम दिल्ली, पूर्व में उत्तरी दिल्ली और मध्य दिल्ली, दक्षिण में दक्षिण पश्चिम दिल्ली और पश्चिम में हरियाणा राज्य के झज्जर जिले से घिरा है (West Delhi Location). दिल्ली के प्रमुख आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र जैसे जनकपुरी (Janakpuri) और तिलक नगर (Tilak Nagar) पश्चिमी दिल्ली में स्थित हैं. देश के महान क्रिकेटर विराट कोहली पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार से आते हैं (Cricketer Virat kohli).

पश्चिमी दिल्ली का क्षेत्रफल 129 वर्ग किमी है (West Delhi Area), जिसका जनसंख्या लगभग 25 लाख है (West Delhi Population) और जनसंख्या घनत्व लगभग 14,000 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है (West Delhi Density). 

पश्चिमी दिल्ली, पर्यटकों के बीच भोजन के लिए लोकप्रिय है. पर्यटक घूमने के लिए कई स्थानों पर आते हैं, जिसमें रोहिणी में एडवेंचर आइलैंड शामिल है, जो एक थीम मनोरंजन पार्क है जिसमें वाटर कोस्टर, नाव और सवारी, जंगल भूलभुलैया और बहुत कुछ शामिल हैं (Theme Amusement Park, Rohini). पर्यटक झंडेवालान मंदिर में भी आशीर्वाद लेते हैं जो मां आदि शक्ति का एक प्राचीन मंदिर है (Jhandewalan Temple) और पूरे साल बड़ी संख्या में भक्तों का आवागमन लगा रहता है (Famous Food and Places of West Delhi).
 

और पढ़ें

पश्चिमी दिल्ली न्यूज़

Advertisement
Advertisement