scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्व स्वास्थ्य संगठन

WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक विशेष एजेंसी है जो अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए काम करती है. इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड (Geneva, Switzerland) में है (Headquarter Of WHO) और इसके 6 क्षेत्रीय कार्यालय और दुनिया भर में 150 क्षेत्र कार्यालय हैं (Offices of WHO). 

WHO की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी. एजेंसी की शासकीय निकाय, विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) की पहली बैठक उसी वर्ष 24 जुलाई को हुई थी. WHO ने लीग ऑफ नेशंस हेल्थ ऑर्गनाइजेशन, ऑफिस इंटरनेशनल डी हाइजीन पब्लिक और इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ डिजीज (ICD) की संपत्ति, और काम करने वालों को शामिल किया. वित्तीय और तकनीकी संसाधनों के जुड़ने के बाद 1951 में इसका काम शुरू हुआ. सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल कवरेज, सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिमों की निगरानी के साथ जुड़ाव, स्वास्थ्य आपात स्थितियों के लिए प्रतिक्रियाओं का समन्वय, और स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए यह देशों को तकनीकी सहायता प्रदान करता है साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों को निर्धारित करता है, और वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर डेटा एकत्र करता है. WHO स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंच के रूप में भी कार्य करता है (Formation of WHO).

डब्ल्यूएचओ ने कई सार्वजनिक स्वास्थ्य उपलब्धियों में अग्रणी भूमिका निभाई है, विशेष रूप से चेचक का उन्मूलन, पोलियो उन्मूलन, और एक इबोला वैक्सीन का विकास. इसकी वर्तमान प्राथमिकताओं में संचारी रोग, विशेष रूप से एचआईवी/एड्स, इबोला, कोविड-19, मलेरिया और तपेदिक, गैर-संचारी रोग जैसे हृदय रोग और कैंसर है (Important Role of WHO).
WHO फंडिंग के लिए सदस्य राज्यों और निजी दाताओं के योगदान पर निर्भर करता है (Funding of WHO).

WHO का पहला सम्मेलन 23 जून 1851 को पेरिस में आयोजित किया गया था. यह एक सम्मेलनों की श्रृंखला थी जो 1938 तक, लगभग 87 वर्षों तक चली थी. यह सम्मेलन हैजा से संबंधित था (first conference Of WHO).

विश्व स्वास्थ्य संगठन के संविधान पर 22 जुलाई 1946 को संयुक्त राष्ट्र (UN) के सभी 51 देशों और 10 अन्य देशों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे (constitution of WHO). इस प्रकार यह संयुक्त राष्ट्र की पहली विशिष्ट एजेंसी बन गई, जिसमें प्रत्येक सदस्य सदस्यता लेता था. इसका संविधान औपचारिक रूप से 7 अप्रैल 1948 को पहले विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लागू हुआ (first World Health Day).

विश्व स्वास्थ्य सभा की पहली बैठक 24 जुलाई 1948 को समाप्त हुई. एंड्रीजा ताम्पर विधानसभा के पहले अध्यक्ष थे, और जी. ब्रॉक चिशोल्म को डब्ल्यूएचओ का महानिदेशक नियुक्त किया गया था, जिन्होंने योजना के चरणों के दौरान कार्यकारी सचिव के रूप में कार्य किया था (First Meeting of World Health Assembly). 


इसकी पहली प्राथमिकता मलेरिया, तपेदिक और यौन संचारित संक्रमणों के प्रसार को नियंत्रित करना और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण और पर्यावरणीय स्वच्छता में सुधार करना था. इसका पहला विधायी अधिनियम रोग के प्रसार और रुग्णता पर सटीक आंकड़ों के संकलन से संबंधित था. विश्व स्वास्थ्य संगठन के लोगो में रॉड ऑफ़ एसक्लपियस को उपचार के प्रतीक के रूप में दर्शाया गया है (Logo of WHO).
 

और पढ़ें
Follow विश्व स्वास्थ्य संगठन on:

विश्व स्वास्थ्य संगठन न्यूज़

Advertisement
Advertisement