25 नवंबर 2024 से संसद का शातकालीन सत्र शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा (Winter Session of Parliament 2024). इस सत्र में कुल 16 विधेयक लाने की तैयारी है, जिसमें पांच नए विधेयक होंगे. आज आने वाले विधेयकों में वक्फ (संशोधन) बिल की चर्चा सबसे ज्यादा है.
संविधान दिवस के रूप में मनाए जाने वाले 26 नवंबर को संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा.
सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र के लिए वक्फ कानून में संशोधन करने वाले एक और पांच नए विधेयकों सहित 15 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है.
मर्चेंट शिपिंग बिल, जो सरकार द्वारा नियोजित एक नया मसौदा कानून भी है, समुद्री संधियों के तहत भारत के दायित्व का अनुपालन सुनिश्चित करने का प्रयास करता है, जिसमें नई दिल्ली एक पक्ष है.
इसके अलावा, तटीय नौवहन विधेयक और भारतीय बंदरगाह विधेयक को भी पेश करने और अंततः पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक सहित आठ विधेयक लोकसभा में लंबित हैं. दो अन्य राज्यसभा में हैं.
मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपनी फिल्म इमरजेंसी का पॉलिटिकल प्रमोशन कर रही हैं. और, कैंपेन में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात का अनुभव शेयर कर भाई-बहन के स्वभाव में फर्क बता रही हैं.
ममता बनर्जी का सपोर्ट बेस INDIA ब्लॉक में बढ़ता जा रहा है. सहयोगी दलों के नेताओं की कौन कहे, अब तो कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर भी ऐसा ही चाहते हैं - क्या अय्यर ये सब सुर्खियों में आने के मकसद से कर रहे हैं?
शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में हुआ धक्का मुक्की कांड सुर्खियों में है..... बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. इस बीच शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत का बयान आया है. राउत ने धक्काकांड के बाद चोटिल सांसदों को लेकर कटाक्ष किया है.
संसद में हुए धक्का-मुक्की कांड की जांच होने लगी है....इस केस को पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है.
इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच की चाणक्यपुरी स्थित ISC यूनिट करेगी. मामला संसद के भीतर सांसदो के बीच धक्कामुक्की का है, जिसमे बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो थे. दोनों ही नेताओं का आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पहले अडानी और सोरोस और आखिर में आंबेडकर के अपमान और सम्मान के सियासी संग्राम में संसद के शीतकालीन सत्र का आज समापन हो गया. आज कांग्रेस ने धक्कामुक्की कांड में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के विरोध में बीजेपी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, बीजेपी सांसदों ने भी संसद का अपमान नहीं सहेंगे जैसे स्लोगन लहराकर कांग्रेस के खिलाफ आवाज बुलंद की. धक्का-मुक्की कांड से लेकर आंबेडकर के मामले तक सियासत गर्म है. ऐसे में सवाल ये कि क्का-मुक्की कांड का 'सच' कैसे सामने आएगा? देखें हल्ला बोल.
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि संसद में में हुई हाथापाई की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. क्राइम ब्रांच विवाद को लेकर बीजेपी और कांग्रेस, दोनों की शिकायतों की जांच करेगी. साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर भी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.
संसद का शीतकालीन सत्र इस बार राजनीतिक गरमाहट के कारण चर्चा में रहा. इस बीच संसद के नियम कायदों पर भी चर्चा होने लगी.
संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहा. इस दौरान वन नेशन वन इलेक्शन जैसे बिल तो पेश हुए ही लेकिन इस पूरे सत्र में विरोध प्रदर्शनों का अनोखा अंदाज देखने को मिला.
शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. लोकसभा के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद विपक्षी दलों ने लोकसभा स्पीकर की अनौपचारिक चाय पार्टी में शामिल होने से भी इंकार कर दिया.
25 नवंबर को निचले सदन की बैठक हुई थी और शुक्रवार को विपक्ष और सत्ता पक्ष द्वारा बीआर आंबेडकर के कथित अपमान और स्पीकर ओम बिरला द्वारा सदस्यों को संसद के किसी भी गेट पर प्रदर्शन न करने के निर्देश के विरोध में अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया.
बीजेपी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के साथ धक्का-मुक्की करने के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस सबसे पहले दोनों पीड़ित सांसदों के बयान दर्ज करेगी.
शरद पवार और नरेंद्र मोदी जब जब मिलते हैं देश की राजनीति गर्म हो जाती रही है. इस बार की मुलाकात को भी हम सामान्य नहीं मान सकते हैं. दोनों को एक दूसरे की जरूरत है. और गिव एंड टेक वाली दोस्ती काफी मजबूत होती है. देखिए अब आगे क्या होता है?
बीजेपी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के साथ धक्का-मुक्की करने के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस सबसे पहले दोनों पीड़ित सांसदों के बयान दर्ज करेगी.
संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहा. इस दौरान वन नेशन वन इलेक्शन जैसे बिल तो पेश हुए ही लेकिन इस पूरे सत्र में विरोध प्रदर्शनों का अनोखा अंदाज देखने को मिला. संसद में पहली बार बतौर सांसद पहुंचीं प्रियंका गांधी के बैग की चर्चा इस सत्र में खूब हुई. इसके अलावा टी शर्ट और गुलाब भी चर्चा में रहे.
संसद भवन के बाहर आज भी जबरदस्त सियासी शोर और हंगामा हुआ. बीजेपी और कांग्रेस दोनों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. बीजेपी ने राहुल गांधी पर बीजेपी के दो सांसदों को जानबूझकर धक्का मारकर जख्मी करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं कांग्रेस ने आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया.
संसद के शीतकालीन सत्र में लोकतंत्र की प्रोडक्टिविटी 54.5 और राज्यसभा की 40 फीसदी रही है. संभल और अडानी मुद्दे पर हंगामे के साथ शुरू हुए सत्र का क्लाइमैक्स धक्का-मुक्की के साथ हुआ और इस दौरान राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण विधेयक पर चर्चा तक शुरू नहीं हो सकी.
संसद में धक्कामुक्की कांड को लेकर आज बयानबाजी हुई. निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. राहुल पर केस को लेकर कांग्रेस जबरदस्त विरोध कर रही है. प्रियंका गांधी ने कहा कि देश देख रहा है राहुल जी पर केस लगाते है. बीजेपी झूठ बोलती है. देखें 'एक और एक ग्यारह'.
19 दिसंबर को संसद परिसर में हुआ धक्का-मुक्की कांड सुर्खियों में है.अब जानकारी सामने आ रही है कि राहुल के खिलाफ दर्ज हुआ यह मामला जांच के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया जा सकता है.
एस. फांगनोन कोन्याक नागालैंड से ताल्लुक रखती हैं. मार्च 2022 में, वह नागालैंड से राज्यसभा की सदस्य चुनी जाने वाली पहली महिला और संसद या राज्य विधानसभा के किसी भी सदन में चुनी जाने वाली राज्य की दूसरी महिला बनीं थी. उन्होंने गुरुवार को राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस देने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि हमें डर है कि कांग्रेस के लोग बीजेपी और एनडीए के सांसदों की हत्या करवा सकते हैं. देखें ये वीडियो.