scorecardresearch
 
Advertisement

महिला क्रिकेट

महिला क्रिकेट

महिला क्रिकेट

महिला क्रिकेट

पहला रिकॉर्डेड महिला क्रिकेट मैच इंग्लैंड में 26 जुलाई 1745 को हुआ था (First Women Cricket Match).  नवंबर 2021 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पूर्वव्यापी रूप से महिला क्रिकेट के लिए प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए का दर्जा लागू किया. इसे पुरुषों के खेल के साथ संरेखित किया.

भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम, जिसका नाम वीमेन इन ब्लू भी है (Women in Blue), महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करती है (Indian Women’s Cricket). यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंदर आती है. 

भारत ने 1976 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और 1978 के विश्व कप में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) डेब्यू किया. जिसकी मेजबानी उसने की. टीम ने तीन मौकों पर विश्व कप फाइनल में जगह बनाई है. 2005 में ऑस्ट्रेलिया से 98 रन से हार गई और 2017 में इंग्लैंड से 9 रन से हारी. भारत ने 1997, 2000 और 2009 में तीन अन्य मौकों पर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारत ने एक बार (2020) विश्व ट्वेंटी 20 के फाइनल और तीन मौकों (2009, 2010 और 2018) पर सेमीफाइनल में जगह बनाई है (Indian Women’s Cricket Team Career).

26 सितंबर 2020 को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अखिल भारतीय महिला चयन समिति की नियुक्ति की घोषणा की. बाएं हाथ की पूर्व स्पिनर नीतू डेविड पांच सदस्यीय चयन समिति की अध्यक्ष हैं (Neetu David, heads the five-member selection committee).


 

और पढ़ें

महिला क्रिकेट न्यूज़

Advertisement
Advertisement