scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • याह्या सिनवार | हमास प्रमुख

याह्या सिनवार | हमास प्रमुख

याह्या सिनवार | हमास प्रमुख

याह्या सिनवार | हमास प्रमुख

याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को 7 अगस्त 2024 को हमास का नया प्रमुख चुना गया. इसे बेहद खूंखार माना जाता है. ईरान की राजधानी तेहरान में इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) की हत्या के बाद हमास के नए चीफ का चुनाव किया गया. याह्या एक फिलिस्तीनी राजनेता है. वह फरवरी 2017 से गाजा पट्टी में हमास नेता है. सिनवार हमास के सुरक्षा तंत्र के सह-संस्थापकों में से एक है.

सिनवार का जन्म 1962 में मिस्र शासित गाजा में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में हुआ था. वह एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखता है जिसे 1948 के फिलिस्तीन युद्ध के दौरान अश्कलोन से निष्कासित कर दिया गया था. उसने गाजा के इस्लामिक विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई पूरी की, जहां उसने अरबी अध्ययन में स्नातक की डिग्री हासिल की.

1989 में दो इजरायली सैनिकों और चार फिलिस्तीनियों के अपहरण और हत्या की साजिश रचने के लिए उसे इजरायल ने चार आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जिसमें से उसने 22 साल की सजा काटी. उसे इजरायली सैनिक गिलाद शालिट के बदले 2011 में 1,026 अन्य कैदियों के साथ रिहा किया गया था.

और पढ़ें

याह्या सिनवार | हमास प्रमुख न्यूज़

Advertisement
Advertisement