याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को 7 अगस्त 2024 को हमास का नया प्रमुख चुना गया. इसे बेहद खूंखार माना जाता है. ईरान की राजधानी तेहरान में इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) की हत्या के बाद हमास के नए चीफ का चुनाव किया गया. याह्या एक फिलिस्तीनी राजनेता है. वह फरवरी 2017 से गाजा पट्टी में हमास नेता है. सिनवार हमास के सुरक्षा तंत्र के सह-संस्थापकों में से एक है.
सिनवार का जन्म 1962 में मिस्र शासित गाजा में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में हुआ था. वह एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखता है जिसे 1948 के फिलिस्तीन युद्ध के दौरान अश्कलोन से निष्कासित कर दिया गया था. उसने गाजा के इस्लामिक विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई पूरी की, जहां उसने अरबी अध्ययन में स्नातक की डिग्री हासिल की.
1989 में दो इजरायली सैनिकों और चार फिलिस्तीनियों के अपहरण और हत्या की साजिश रचने के लिए उसे इजरायल ने चार आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जिसमें से उसने 22 साल की सजा काटी. उसे इजरायली सैनिक गिलाद शालिट के बदले 2011 में 1,026 अन्य कैदियों के साथ रिहा किया गया था.
इजरायल और गाजा के बीच युद्ध लगातार जारी है. हमले दोनों तरफ से हो रहे हैं लेकिन इन हमलों के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. अब हमास की कमर टूट चुकी है. उसका सबसे बड़ा नेता याह्रा सिनवार बीते दिनों इजरायली हमले में मारा गया. उसके तमाम बड़े नेता अब मारे जा चुके हैं. देखें...
रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे-जैसे युद्ध आगे बढ़ा, सिनवार को एहसास हो गया था कि उनकी मौत संभव है. उसने मध्यस्थों से कहा कि हमास को एक नेतृत्व परिषद चुननी चाहिए, जो उनके बाद संगठन की बागडोर संभाले. रिपोर्ट में बताया गया है कि सिनवार ने कतर में मौजूद हमास के बातचीत करने वालों से बार-बार कहा कि वे युद्धविराम समझौते पर सहमत न हों.
हमास लीडर याह्या सिनवार आखिरी दम तक इजरायली फौजियों से लड़ता रहा है. जिसका वीडियो अब सामने आ गया है. गाजा में सिनवार और उसके साथियों के साथ इजरायली सैनिकों की मुठभेड़ हुई है. जिसके बाद याह्या सिनवार एक टूटी-फूटी इमारत में जाकर छिप जाता है. वह जख्मी लग रहा है. धूल और राख से ढंका हुआ है.
हमास लीडर याह्या सिनवार मौत के दो नए वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में इजरायली सेना उस इलाके को घेरते, कम्यूनिकेट करते और विस्फोट करती नजर आ रही है. दूसरे वीडियो में इमारत की इंफ्रारेड स्कैनिंग होती, उसके बाद उस पर गोले बरसाए जाते हैं. देखिए दोनों वीडियो...
इजरायल की ओर से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए जा रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह याह्या सिनवार का बंकर है और इसमें बड़ी मात्रा में धनराशि से लेकर महंगे परफ्यूम, नहाने के लिए निजी शावर और संयुक्त राष्ट्र की ओर से सप्लाई किया गया खाना रखा नजर आ रहा है.
इजराइल ने हमास चीफ याह्या सिनवार से जुड़ा एक और वीडियो रिलीज किया है. इस वीडियो में सिनवार गाजा की एक सुरंग में परिवार के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है. देखें VIDEO
इजरायली हमले में हमास नेता याह्या सिनवार मारा गया है. अब इजरायली सेना ने सिनवार का एक नया वीडियो जारी किया है, जो 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले से पहले रिकॉर्ड किया गया था.
इजरायली सेना ने मारे गए हमास चीफ याह्या सिनवार का एक नया वीडियो जारी किया है, जो 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले से पहले रिकॉर्ड किया गया था. सिनवार पिछले साल हुए उस हमले का मास्टरमाइंड था जिसमें 1200 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी और इजरायल-हमास के बीच युद्ध की शुरुआत हुई थी.
हमास के नए चीफ याहया सिनवार को मारने और पहचानने में कई चीजें ने बहुत अहम भूमिका निभाई. पहला वो टैंक जिसने उस इमारत को नेस्तनाबूत कर दिया, जिसमें सिनवार छिपा बैठा था और जिन हथियारों से उसे मारा गया था. दूसरा वो सबूत जिसकी वजह से उसके शव की पहचान हो सकी थी.
इजरायल ने हमास नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है. सिनवार की मौत पर अब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का रिएक्शन सामने आया है.
खामेनेई ने कहा, "हमास जिंदा है और हमेशा जिंदा रहेगा." उन्होंने याह्या सिनवार की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें "वीर मुजाहिद" कहा और कहा, "याह्या सिनवार के लिए, जिन्होंने इस निर्दयी दुश्मन के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन समर्पित किया, शहादत से कम कुछ भी अपमानजनक होगा."
इजरायल के हाथों मारे गए हमास चीफ याहया सिनवार को लेकर ये बड़ा खुलासा है. न्यूज वेबसाइट CNN ने बताया है कि गुरुवार को गाजा में मारे गए हमास चीफ याहया सिनवार की पहचान करने के लिए इजरायली सैनिकों ने उसकी उंगली का एक हिस्सा काट लिया. उस हिस्से को उन्होंने इजरायल भेजा.
इजरायल ने हमास के मुखिया याह्या सिनवार को मार गिराया है. सिनवार की मौत के बाद इजरायली सेना ने एक ऐसा वीडियो साझा किया है जिसे याह्या सिनवार की मौत से ठीक पहले होने का दावा किया जा रहा है. इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने शैतान को बहुत बड़ी चोट दी है.
Hamas leader Yahya Sinwar: सिनवार की अटॉप्सी रिपोर्ट देखने वाले एक डॉक्टर ने दावा किया कि सिनवार की मौत सिर में गोली लगने से हुई और मौत से पहले उसकी खोपड़ी के आगे के हिस्से में बहुत गंभीर चोट लगी हुई थी जिसकी वजह से गंभीर रक्तस्राव हुआ.
इजरायल- हमास युद्ध में मारे गए याह्या सिनवार की मौत से दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है. ईरान से लेकर अमेरिका तक सब हैरान है. इस बीच इजरायली सेना ने एक ऐसा वीडियो साझा किया है जिसे याह्या सिनवार की मौत से ठीक पहले होने का दावा किया जा रहा है. देखें दुनिया आजतक.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास चीफ सिनवार की मौत पर इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू को फोन पर बधाई दी. बाइडेन ने कहा कि ये समय गाजा में जंग को खत्म करने और बंधकों की रिहाई का है. बाइडेन के मुताबिक, सिनवार के हाथ अमेरिकियों और इजरायली लोगों के खून से सने थे. देखें US टॉप-10 .
तलाशी के दौरान आईडीएफ को कोई अंदाजा नहीं था कि इस बिल्डिंग में मारे गए तीनों लोग कौन थे. वो यही मान कर चल रहे थे कि ये हमास के लड़ाके हो सकते हैं. अब एक-एक कर तीनों लाशों के चेहरे से कपड़े हटाए जाते हैं. लेकिन सोफे पर मौजूद उस शख्स के चेहरे से जैसे ही कपड़ा हटा, आईडीएफ के जवानों को यकीन ही नहीं हुआ.
इजरायल ने हमास चीफ याह्या सिनवार को गाजा में मार गिराया. याह्या पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था. इजरायल ने इससे पहले हमास के एक और प्रमुख नेता इस्माइल हानिया का भी खात्मा किया था. देखें सो सॉरी.
इजरायली डिफेंस फोर्सगाजा में रूटीन गश्त पर थी. तभी उन्हें एक घर के अंदर कुछ हलचल दिखाई देती है. इसके बाद वो गोलियों और बमों से उस घर पर हमला कर देते हैं. बाद में घर के अंदर से तीन लाशें मिलती है, जिनमें हमास चीफ याह्या सिनवार भी शामिल था. देखें वारदात.
इजरायल की रणनीति में शीर्ष नेताओं की हत्याएं राजनीतिक जीत भले ही दिखती हों, लेकिन इससे युद्ध खत्म करने का लक्ष्य नहीं हासिल हो पा रहा है. ऐसे कदम लंबे समय में और ज्यादा हिंसा और जटिलताएं पैदा कर सकते हैं.
ईरान के कुछ और न्यूक्लियर साइंटिस्ट, हिज्बुल्लाह और हमास के कुछ और कमांडर को छोड़ दें तो पिछले चार सालों में हुई इन छह मौतों ने ईरान को हिला कर रख दिया है. वजह ये है कि ये छह की छह मौतें मामूली नहीं हैं. बल्कि ये वो छह लोग थे जिनका रुटीन, जिनकी मीटिंग, जिनके ठिकाने, जिनकी मूवमेंट इतने गुप्त रखे जाते थे कि खुद इनके अंदर के बड़े कमांडर और सरकारी हुक्मरानों तक को इनकी खबर नहीं होती थी. देखें वीडियो.