scorecardresearch
 
Advertisement

येवगेनी प्रिगोझिन

येवगेनी प्रिगोझिन

येवगेनी प्रिगोझिन

Chief, Wagner Group

येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Progozhin) एक रूसी वैगनर मिलिट्री ग्रुप के चीफ (Chief of Wagner Group) है और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के पूर्व करीबी विश्वासपात्र भी रहे हैं. उन्होंने जून 2023 में एक कथित तख्तापलट का प्रयास करने के बाद पद छोड़ दिया. येवगेनी प्रिगोझिन की 23 अगस्त 2023 को एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई. इस हादसे में प्रिगोझिन समेत 10 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली थी (Yevgeny Progozhin Death 2023).

प्रिगोझिन को 'पुतिन का शेफ भी कहा जाता है, क्योंकि वह रेस्तरां और खानपान कंपनियों के मालिक हैं जो क्रेमलिन के लिए सेवाएं प्रदान करते हैं (Yevgeny Progozhin, Putin's Chef).

एक समय सोवियत संघ में दोषी ठहराए गए, प्रिगोझिन अब प्रभावशाली कंपनियों के एक नेटवर्क को नियंत्रित करते हैं, जिसमें रूसी राज्य समर्थित वैगनर ग्रुप और 2016 और 2018 के अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप की आरोपी तीन कंपनियां - बेलिंगकैट, द इनसाइडर और डेर स्पीगल शामिल हैं. 

और पढ़ें

येवगेनी प्रिगोझिन न्यूज़

Advertisement
Advertisement