scorecardresearch
 
Advertisement

योगेश वर्मा

योगेश वर्मा

योगेश वर्मा

योगेश वर्मा, राजनेता

योगेश वर्मा (Yogesh Verma) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं. वह उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के सदस्य हैं. वर्मा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में लखीमपुर जिले के लखीमपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से योगेश वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया (Samajwadi Party’s candidate from Hastinapur). वह इसी साल जनवरी में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. वर्मा ने अपने राजनैतिक करियर में बहुजन समाज पार्टी के साथ बतौर विधायक भी काम किया है.

योगेश वर्मा का जन्म 1973 में मेरठ जिले के दौराला प्रखंड के धनजू गांव में हुआ था (Yogesh Verma age). उनकी पत्नी सुनीता वर्मा मेरठ नगर निगम की महापौर हैं (Yogesh Verma’s wife). 

योगेश वर्मा बसपा के टिकट पर 2002 में हस्तिनापुर से चुनाव लड़े लेकिन उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 2007 में बसपा ने उन्हें एकबार फिर उसी सीट से उतारा और वे चुनाव जीत गए. 2012 में वर्मा बतौर पीस पार्टी प्रत्याशी हस्तिनापुर से दूसरे स्थान पर रहे. वे 2017 में फिर से बसपा में शामिल हुए और हस्तिनापुर से चुनाव जीतने में असफल रहे (Yogesh Verma political career).
 

और पढ़ें

योगेश वर्मा न्यूज़

Advertisement
Advertisement