पुलिस के मुताबिक, विग्नेश और नाबालिग लड़की के बीच संबंध थे, लेकिन आरोपी ने कुछ महीने पहले उससे संबंध तोड़ लिया और दूसरी महिला से शादी कर ली. हालांकि, नाबालिग लड़की विग्नेश से शादी करने के लिए कहा. इससे तंग आकर विग्नेश ने प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.
पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम का यह ऑपरेशन पूरी रात चला और सुबह खत्म हुआ. इसके लिए बड़ी तादाद में कानून प्रवर्तन और प्रशासनिक कर्मियों को तैनात किया गया था. ऑपरेशन पूरा होने के बावजूद, पिंपरी नगर पालिका के अधिकारियों ने मामले के संबंध में पूछे गए सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया है.
आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में महिला चोरों का गैंग सीसीटीवी में कैद हुआ है. यह गैंग कपड़े की दुकान में पहुंचा. तीन महिलाएं सेल्समैन से बात करते हुए कपड़े देखने लगीं. उन्होंने दुकानदार का ध्यान भटकाया और दो महिलाओं ने अपनी साड़ी के अंदर कई सारे कपड़े छिपा लिए. इसके कुछ देर बाद सभी वहां से बाहर निकल गईं. यह बात तब पता चली, जब दुकान का सीसीटीवी देखा गया.