scorecardresearch
 
Advertisement

जहीर इकबाल

जहीर इकबाल

जहीर इकबाल

Actor

जहीर इकबाल

जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal)हिंदी सिनेमा में एक उभरता हुआ चेहरा हैं. सुपरस्टार सलमान खान फिल्म उद्योग में अपनी जगह बनाने के लिए इकबाल को सपोर्ट कर रहे हैं (Salman Backs Zaheer Iqbal). जहीर के पिता इकबाल रत्नसी सलमान के अच्छे दोस्त हैं, जिन्होंने उन्हें लॉन्च किया. 5 फीट 10 इंच के जहीर इकबाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2019 में आई फिल्म 'नोटबुक' से की थी (Zaheer Iqbal Debut Film).

जहीर इकबाल और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कई सालों से रिलेशनशिप में हैं. दोनों जल्द शादी भी करने वाले हैं (Zaheer-Sonakshi). 

जहीर इकबाल का जन्म 10 दिसंबर 1988 को मुंबई में हुआ था (Zaheer Iqbal Age). उनके पिता इकबाल रतनसी मुंबई में ज्वेलर हैं (Zaheer Iqbal Father. उनकी एक बड़ी बहन और एक भाई है. अपने पिता के सलमान से दोस्ती के कारण जहीर का शुरू से ही बॉलीवुड कनेक्शन रहा है (Zaheer Iqbal Bollywood Connection). सलमान की बहन अर्पिता खान स्कूल में जहीर इकबाल की क्लासमेट थीं (Zaheer Iqbal’s Calssmate Arpita Khan) . वह सलमान को अपना मेंटॉर मानते हैं.    

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहीर शुरुआत में दीक्षा सेठ को डेट कर रहे थे, जिन्होंने रणबीर कपूर के चचेरे भाई अरमान जैन के साथ 'लेकर हम दीवाना दिल' में अपनी शुरुआत की, और फिर दक्षिण-भारतीय फिल्मों में एक लोकप्रिय स्टार बन गए. लेकिन बाद में आईं रिपोर्ट्स ने बताया कि जहीर ने अभिनेत्री-मॉडल सना सईद को डेट किया, जिन्हें करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में सहायक भूमिका में देखा गया था (Zaheer Iqbal Affairs and Datings).
 

और पढ़ें

जहीर इकबाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement