scorecardresearch
 
Advertisement

जाकिर हुसैन

जाकिर हुसैन

जाकिर हुसैन

Tabla Player

जाकिर हुसैन

जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) एक भारतीय तबला वादक और संगीतकार थे. 15 दिसंबर 2024 को उन्होंने अंतिम सांस ली. 73 साल की उम्र में यूएस के सैन फ्रांसिस्को में उनका निधन हो गया. उन्हें भारत सरकार द्वारा 1988 में पद्मश्री और 2002 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया, जिसे राष्ट्रपति अब्दुल कलाम द्वारा प्रस्तुत किया गया था (Zakir Hussain Padma Awards). उन्हें फरवरी 2024 में तीन ग्रैमी अवॉर्ड मिले थे. 

उन्हें 1990 में संगीत नाटक अकादमी, भारत की राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी द्वारा दिए गए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. 1999 में उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स नेशनल एंडॉमेंट फॉर द आर्ट्स नेशनल हेरिटेज फेलोशिप से सम्मानित किया गया था, जो पारंपरिक कलाकारों और संगीतकारों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है (Zakir Hussain Awards).

जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था (Zakir Hussain Age). जाकिर तबला वादक अल्ला राखा (Alla Rakha) के सबसे बड़े बेटे थें (Zakir Hussain Father). जाकिर हुसैन के दो भाई हैं- उस्ताद तौफीक कुरैशी और उस्ताद फजल कुरैशी हैं. दोनों भाई भी तबला वादक हैं (Zakir Hussain Brothers). उन्होंने माहिम में सेंट माइकल हाई स्कूल में पढ़ाई की और सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से स्नातक किया था (Zakir Hussain Education).

जाकिर हुसैन ने कथक नर्तक और शिक्षक एंटोनिया मिनेकोला से शादी की था, जो उनके प्रबंधक भी रही हैं (Zakir Hussain Wife). उनकी दो बेटियां हैं, अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी (Zakir Hussain Daughters). 
 

और पढ़ें

जाकिर हुसैन न्यूज़

Advertisement
Advertisement