scorecardresearch
 
Advertisement

जाकिर नाइक

जाकिर नाइक

जाकिर नाइक

जाकिर अब्दुल करीम नाइक एक इस्लामी सार्वजनिक वक्ता हैं. वे इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) और पीस टीवी के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. नाइक भारत में एक वांछित भगोड़ा है. 2016 में नाइक पर मलेशिया में विदेश में रहने के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है. जाकिर नाइक भारत नहीं लौटे और मलेशिया का स्थायी निवासी बन गए. वे सभी आरोपों से इनकार करते हैं. नाइक के पीस टीवी को भारत, बांग्लादेश, कनाडा, श्रीलंका और यूनाइटेड किंगडम में अभद्र भाषा कानूनों के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि जाकिर नाइक इस्लाम में किसी एक विचारधारा के अनुयायी होने का दावा नहीं करते हैं, लेकिन वे सलाफी विचारधारा से सबसे अधिक जुड़े हुए हैं (Zakir Naik).

जाकिर नाइक का जन्म 18 अक्टूबर 1965 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने किशनचंद चेलाराम कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की और टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज और बीवाईएल नायर चैरिटेबल अस्पताल और बाद में मुंबई विश्वविद्यालय से चिकित्सा की पढ़ाई की, जहां उन्होंने बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड सर्जरी (एमबीबीएस) की डिग्री हासिल की.
 

और पढ़ें

जाकिर नाइक न्यूज़

Advertisement
Advertisement