scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • जेपोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट

जेपोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट

जेपोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट

जेपोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट

जेपोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट 

जेपोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट (Zaporizhzhia Nuclear Power Plant) एनरहोदर, यूक्रेन में स्थित यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र है (Largest Nuclear Power Plant of Europe). यह दुनिया का 10वां सबसे बड़ा न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट है, जो दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन में एनरहोदर शहर के पास, नीपर नदी पर काखोवका जलाशय के दक्षिणी किनारे पर स्थित है (Location of Zaporizhzhia Nuclear Power Plant).

इस संयंत्र में 6 VVER-1000 प्रेशराइज्ड लाइट वाटर न्यूक्लियर रिएक्टर (PWR) हैं, जिनमें से प्रत्येक में U235 (LEU) के साथ ईंधन भरा गया है. यह 5,700 MWe के कुल बिजली उत्पादन का 950 MWe का उत्पादन करता है. पहले पांच रिएक्टर को 1985 और 1989 के बीच क्रमिक रूप से ऑनलाइन लाया गया था, और छठे को 1995 में जोड़ा गया था (Specifications of Zaporizhzhia Nuclear Power Plant). यह संयंत्र देश की परमाणु ऊर्जा से उत्पन्न कुल बिजली लकी गभग आधी बिजली का उत्पादन करता है (Electricity Generation at Zaporizhzhia Nuclear Power Plant). 

2017 में यूनिट 3 पर आधुनिकीकरण का काम पूरा किया गया, जिससे इसे 2027 तक के लिए 10 साल का जीवन-विस्तार मिला. 2021 में यूनिट 5 पर आधुनिकीकरण का काम पूरा किया गया, जिससे इसका भी 10 साल का जीवन-विस्तार संभव हुआ (Zaporizhzhia Nuclear Power Plant Operational status). 

28 फरवरी 2022 को, यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के दौरान (2022 Russian invasion of Ukraine), रूस ने संयंत्र के साथ-साथ एनरहोदर पर भी कब्जा करने का दावा किया, लेकिन एनरहोदर के मेयर दिमित्री ओरलोव ने बाद में इस दावे का खंडन किया (Dmitri Orlov Mayor of Enerhodar). 3 मार्च 2022 को, रूसी सेना ने बिजली संयंत्र पर नियंत्रण करने का प्रयास किया. ओरलोव ने बाद में हमलों के कारण परमाणु संयंत्र में आग लगने की पुष्टि की. फिलहाल रिएक्टर नवीकरण के कार्य के कारण ऑपरेशन में नहीं है, लेकिन हमले के दौरान इसके रिएक्टर चालू थे. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने चेतावनी दी कि, यदि संयंत्र में विस्फोट होता है, तो नतीजा चेरनोबिल आपदा (Chernobyl Disaster) से 10 गुना बड़ा हो सकता है (Russia Captured Zaporizhzhia Nuclear Power Plant).
 

और पढ़ें

जेपोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट न्यूज़

Advertisement
Advertisement